राजस्थान: होली खेल रहें दलित नाबालिग युवक की पीट पीट कर हत्या

0

राजस्थान में अलवर जिले के भिवाडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार (दो मार्च) को एक नाबालिग दलित की एक अन्य समुदाय के कुछ युवकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी।

प्रतीकात्मक फोटो

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिवाडी) पुष्पेन्द्र सोलंकी ने बताया कि नीरज जाटव (16) कुछ अन्य समुदाय के युवकों के साथ होली खेल रहा था। उसी दौरान जाटव का युवकों के साथ झगडा हो गया। युवकों ने जाटव को पीट पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया, उसके बाद उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक जाटव के शरीर पर किसी धारदार हथियार के चोट के निशान नहीं पाए गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल और पुलिस की गाडी पर पथराव किया एवं तोडफोड की। उन्होंने और ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने तीन लोंगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक का पोस्टमार्टम और इस संबंध में एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं हुई है, पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

Previous articleBJP scores big in Tripura, Left and Congress decimated
Next articleबिकिनी फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आईं राधिका आप्टे