कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 5 और उम्मीदवारों की एक नई सूची शुक्रवार (29 मार्च) को जारी की। कांग्रेस द्वारा जारी नई सूची में पार्टी ने असम के लिए चार और उत्तर प्रदेश के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है।
इस सूची में सबसे बड़ा नाम अशोक कुमार दोहरे का है, जिसे पार्टी ने उत्तर प्रदेश के इटावा से चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अशोक ने कुछ ही देर पहले बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन की थी। दोहरे ने शुक्रवार को सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कुछ अन्य नेता मौजूद थे।
Congress releases list of 5 candidates (4 Assam & 1 Uttar Pradesh) for the upcoming #LokSabhaElections2019 Ashok Dohare who joined the party earlier today, to contest from Etawah parliamentary constituency. pic.twitter.com/p4pzHx2ecv
— ANI (@ANI) March 29, 2019
बता दें कि बीजेपी ने अशोक कुमार दोहरे का टिकट काटकर इटावा लोकसभा सीट से रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया है, 2014 में रामशंकर कठेरिया आगरा से चुनाव लड़े और जीते थे। बताया जा रहा है कि अशोक दोहरे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काफी समय से खफा थे और इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा था।
लोकसभा चुनाव 2019 उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। यह चुनौती किसी बाहरी से नहीं बल्कि अपने ही सांसदों की नाराजगी से वजह से उभर रही है। क्योंकि टिकट वितरण के बाद जिन सांसदों का टिकट कट रहा है, उसमें से ज्यादातर दूसरी पार्टी की ओर रूख कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की हरदोई सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अंशुल वर्मा ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बुधवार (27 मार्च) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही अंशुल वर्मा समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए।