CM शिवराज का अनिश्चितकालीन उपवास शुरू, कृषि मंत्री बोले- किसान से ब्याज नहीं लिया तो किस बात का कर्जा माफ

0

मध्य प्रदेश में शांति कायम करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के दशहरा मैदान में शनिवार(10 जून) अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने सीएम के उपवास को नौटंकी बताया है। कांग्रेस ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं और सीएम उपवास की नौटंकी कर रहे हैं।

photo- ANI

कृषि उत्पादों की बेहतर कीमत और रिण माफ करने की अन्य मांगों को लेकर प्रदेश में एक जून से किए जा रहे किसान आंदोलन का आज दसवां दिन है। किसानों ने आंदोलन के शुरू में ही इसे दस दिन तक चलाने की घोषणा की थी। कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट पहने शिवराज को भेल के दहशरा मैदान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने तिलक लगाया और इसके बाद चौहान यहां उपवास पर बैठ गये। चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी यहां उपस्थित थीं।

यहां पंडाल में मुख्यमंत्री चौहान के पहुंचते ही उनके समर्थकों ने किसान का सम्मान, शिवराज चौहान, जय जवान, जय किसान, और भारत माता की जय के नारे लगाये। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के मिश्रा ने पीटाआई से कहा, चौहान को लोगों को यह बताना चाहिये कि उनका यह कथित उपवास नौटंकी है, इवेंट है या अपनी गलतियों से प्रदेश को आग में झोंकने के लिये प्रायश्चित है।

उन्होंने कहा कि वह गांधीगीरी का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। यह नौटंकी करने से पहले वह न तो गांधी की प्रतिमा के पास बैठे और न ही महात्मा गांधी की प्रतिमा को फूलमाला पहनाई। मिश्रा ने सवाल किया कि आखिरकार किसके विरोध में वह दशहरा मैदान में उपवास पर बैठे हैं। उन्हें यह याद रखना चाहिये कि दशहरा मैदान में प्रतिवर्ष रावण का पुतला दहन किया जाता है।

वहीं दूसरी और समाचार एंजेसी ANI  के मुताबिक, किसानों की कर्ज माफी को लेकर कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी का कोई स्थान नहीं बनता, क्योंकि हमने किसी भी किसान से ब्याज नहीं लिया तो किस बात का कर्जा माफ होगा।

Previous articleMan arrested for involvement in killing of e-rickshaw driver
Next articleShivraj Chouhan sits on fast in Bhopal ”for restoration of peace”