उद्योगपतियों से नजदीकी वाले बयान पर CM केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

0

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (29 जुलाई) को पीएम मोदी द्वारा औद्योगिक घरानों से उनकी नजदीकी पर दी गई सफाई को एक असफल कोशिश बताया और कहा कि अब लोग सवाल कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ऐसे लोगों के साथ पीएम की तस्वीरें और घनिष्ठता, जो देश लूट कर भाग गए।’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऐसे लोगों के साथ पीएम की तस्वीरें और घनिष्ठता, जो देश लूट कर भाग गए। सारी जांच एजेन्सी उन्हें पकड़ने में नाकाम रहीं। 10 दिन पहले बनी कंपनी को वायु सेना का बहुत बड़ा ठेका मिला (उसका मालिक PM का मित्र है)। इसलिए लोगों के मन में सवाल हैं। सर, आप सफ़ाई देने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हिन्दुस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर लुटेरा कहना या अपमानित करना पूर्णतया गलत है।

बता दें कि विपक्षी दलों द्वारा अकसर देश के बडे़ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों का सामना कर रहे पीएम मोदी ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘अगर हिन्दुस्तान को बनाने में एक किसान, एक कारीगर, एक बैंकर फाइनेंसर, सरकारी मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है तो इसमे देश के उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है… हम उनको अपमानित करेंगे, चोर लुटेरा कहेंगे… ये कौन सा तरीका है।’

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यहां विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा, ‘पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था। देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो।’ साथ ही हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘अमर सिंह बैठे हुए हैं, सारी हिस्ट्री निकाल देंगे।’ कार्यक्रम में पूर्व सपा नेता अमर सिंह भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लेकिन जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो किसी के साथ खडे होने से दाग नहीं लगते। महात्मा गांधी का जीवन जितना पवित्र था, उनको बिड़ला के परिवार में जाकर रहने में कभी संकोच नहीं हुआ क्योंकि उनकी नीयत साफ थी।’

उन्होंने कहा कि पहले ये नहीं होता था क्योंकि परदे के पीछे बहुत कुछ होता था। पीएम मोदी ने साथ ही चेताया, ‘हां जो गलत करेगा, उसे जेल में जिन्दगी बितानी होगी।’ उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ने के लिए हर किसी के साथ सहयोग की आवश्यकता है।

Previous articleHere’s why Akshay Kumar does not like comparison of Gold with Shah Rukh Khan’s Chak De!
Next articleअसम एनआरसी LIVE: नागरिकता की फाइनल ड्राफ्ट जारी, 2.89 करोड़ वैध नागरिक, 40 लाख लोगों के नाम गायब