दिल्ली MCD चुनाव 2017: सीएम अरविंद केजरीवाल आज से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे

0

दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में एमसीडी की जंग जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां इसके लिए तैयारियां करने में जुट गई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली MCD चुनाव के लिए शुक्रवार (31 मार्च) से प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे।

फाइल फोटो

मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के बुराड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल 23 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए दो से तीन दर्जन सभाएं करेंगे।

केजरीवाल की इस जनसभा पर सबकी नजरें लगी हुई हैं। पंजाब और गोवा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने से आप नेता बेहद परेशान हैं।ऐसे में वह एमसीडी चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है।

खास बात यह है कि जिस इलाके से केजरीवाल प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं वहां बड़ी संख्या में पूर्वांचल के वोटर रहते हैं। यह लोग वैसे तो आम आदमी पार्टी का वोट बैंक हैं लेकिन इस बार बीजेपी इसको तोड़ने में खासी मेहनत कर रही है।बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी खास तौर से इसी काम पर लगे हुए हैं क्योंकि वे खुद भोजपुरी गायक हैं।

गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं, 26 अप्रैल को वोटों की गिनती की जाएगी। 27 मार्च से नामांकन शुरू हो गए है और नामांकन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है।

बता दें कि बीजेपी पिछले 10 सालों से तीनों ही कॉर्पोरेशन्स पर काबिज है। एमसीडी में इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। सभी दलों ने चुनाव के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है।

बीजेपी को इस बार आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल सकती है जिसके चलते पार्टी नई रणनीति के तहत काम कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद चुनाव की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।

Previous articleबड़ा फैसलाः किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध, टीवी पर नहीं की जा सकेगी चुनावी भविष्यवाणियां
Next articleABVP demonstrates against RUSA in HP