VIDEO: चेन्नई में 24 घंटे से जल रहीं 7 मंजिला इमारत हुई ढेर, कोई हताहत नहीं

0

चेन्नई के वयस्त टी नगर इलाके में एक इमारत में आग लगने के बाद भरभरा कर गिर गई, इसके बाद पूरे इलाके में धुआ बहुत तेजी से फैल गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सिल्क बिल्डिंग में पिछली 24 घंटों से आग लगी थी जिसे बुझाने के लिए मौके पर करीब 60 दमकल गाड़ियां और 450 से ज्यादा कर्मी मौजूद हैं। 24 घंटे से आग की चपेट में आई सिल्क बिल्डिंग गुरुवार सुबह करीब 3 बजकर 19 मिनट पर ढेर हो गई।

 

इसके बाद पूरे इलाके में धुएं का जाल फैल गया। ख़बरों के मिताबिक, बिल्डिंग में आग लगने के वक्त वहां करीब 12 कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने पहले ही निकाल लिया था।

इस हादसे की वजह से इलाके में चारों ओर धुआं फैल गया है इसे देखते हुए स्थानीय लोगों को सांस लेने में कोई तकलीफ ना हो उसके लिए इलाके के आस-पास में ऑक्सिजन सिलिंडर के साथ कई एम्बुलेंस तैनात किए गए।

FIRE at Chennai Silks Building in T.Nagar

FIRE at Chennai Silks Building in T.Nagar

Posted by Janta Ka Reporter on Wednesday, 31 May 2017

Previous articleUPSC results: Kashmiri man from remote village stands 10th in UPSC
Next articleनोटबंदी की मार से आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ी मोदी सरकार, विकास दर में जबरदस्त गिरावट