मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी की पिटाई के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आकाश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह इंदौर में क्रिकेट बैट से नगर निगम के एक अधिकारी की सरेआम पुलिस की मौजूदगी में पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अधिकारी अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए क्षेत्र में थे। आकाश विजयवर्गीय की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में आकाश विजयवर्गीय जर्जर मकान तोड़ने गए इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को पुलिस की मौजूदगी में पीटते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायक ने अधिकारी को पहले क्रिकेट बैट से मारा, फिर धक्कामुक्की की और गाली भी दी। आरोप है कि बाद में आकाश के समर्थक भी कथित तौर पर अधिकारी को पीटने लगे।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में अधिकारी को बैट ने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आकाश और 10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
#UPDATE BJP MLA Akash Vijayvargiya has been arrested for thrashing a Municipal Corporation officer in Indore. https://t.co/qDM5b35ypy
— ANI (@ANI) June 26, 2019
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
आकाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में मजे ले रहे हैं। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय टीम के नए बल्लेबाज-आकाश विजयवर्गीय वल्द कैलाश विजयवर्गीय। पापा कहते हैं…. बेटा नाम करेगा। जय आर्यावर्त!” वहीं, आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने लिखा, “बैट-ब्वॉय आकाश विजयवर्गीय कह रहे हैं पहले आवेदन, फिर निवेदन, फिर दे दनादन! MLA साहब अड़े हुए हैं बैटबाज़ी पर।”
आजतक के एक अन्य एंकर रोहित सरदाना ने लिखा, “कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय कह रहे हैं ‘पहले आवेदन, फिर निवेदन, फिर दनादन’! यही करना था तो विधायक किस लिए बने थे?” इंडिया टीवी के एंकर सुशांत सिन्हा ने ट्वीट किया, “बेटा कैसे पिता के नाम की मिट्टी पलीद करता है ये वीडियो उसका उदाहरण है। कैलाश विजयवर्गीय को जाननेवाला कोई भी व्यक्ति यही कहेगा कि ये संस्कार पिता से तो नहीं आए होंगे आकाश विजयवर्गीय में लेकिन पिता के रसूख की हनक बेटे के दिमाग में न आ जाए ये भी पिता को ही देखना होता है सर। शर्मनाक।”
भारतीय टीम के नए बल्लेबाज-आकाश विजयवर्गीय वल्द कैलाश विजयवर्गीय।
पापा कहते हैं…. बेटा नाम करेगा।
जय आर्यावर्त ! pic.twitter.com/gQE6N1jf55— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 26, 2019
बैट-ब्वॉय आकाश विजयवर्गीय कह रहे हैं पहले आवेदन, फिर निवेदन, फिर दे दनादन ! MLA साहब अड़े हुए हैं बैटबाज़ी पर । pic.twitter.com/BqSkZ7xol6
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) June 26, 2019
वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे श्री आकाश विजयवर्गीय (बीजेपी विधायक) सुपुत्र श्री कैलाश विजयवर्गीय (वरिष्ठ बीजेपी नेता)
प्रैक्टिस का नया अंदाज़
निगम अधिकारियों को बनाया गेंद, जमकर बजाया बल्ला
विराट,रोहित के बाद भी हमारा भविष्य उज्ज्वल रहने की संभावना
शुक्रिया विजयवर्गीय जी? https://t.co/PU0k2LdKsG
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) June 26, 2019
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय कह रहे हैं ‘पहले आवेदन, फिर निवेदन, फिर दनादन’! यही करना था तो विधायक किस लिए बने थे?
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) June 26, 2019
किड्स : तेंदुलकर
एडल्ट्स: विराट कोहली
लीजेंड्स: आकाश विजयवर्गीय— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) June 26, 2019
ये भाजपा बंगाल प्रभारी और राष्ट्रवादी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय हैं !
मध्य प्रदेश के नगर निगम के एक अधिकारी को बैट से एैसे मार रहे हैं जैसे क्रिकेट की बॉल मारी जाती है !!
वाह रे राष्ट्रवाद pic.twitter.com/mIA7Bf3lcA
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) June 26, 2019
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे, ने निगम अधिकारी की बैट से पिटाई की!
……. सुना है निगम अधिकारी कहते हुए पाए गए कि उनके अच्छे कर्म थे कि किसी भाजपा के हाथों उनकी बैट से पिटाई की गई, शायद इससे उन्हें मोक्ष की उपलब्धि होगी! नए भारत की नई तस्वीर!— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) June 26, 2019
आवेदन निवेदन और दनादन। सही जा रहे हो। https://t.co/9bishwUrIk
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) June 26, 2019
लगता है पापा इनके IPL की टीम में सेटिंग नहीं करवा पाए लौंडा सड़क को पिच और इंसानों को गेंद समझ रहा है। https://t.co/tM8mdJwO4Y
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) June 26, 2019
अपराधियों, बलात्कारियों और गुंडो की पार्टी की सरेआम गुंडागर्दी। आकाश विजयवर्गीय की जगह कोई यूपी बिहार का दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक विधायक होता तो देश में भूचाल आ जाता। बड़े गुंडों की बड़ी जात होती है। https://t.co/iDWZ2yluGl
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 26, 2019
#सनसनीखेज_वीडियो@KailashOnline के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी को सरेआम पीटा ..
अतिक्रमण हटाने पुहंचे निगम अधिकारी को गुंडों के साथ मिलकर क्रिकेट बेट से पीटा और जमकर की मारपीट ।
क्या जनप्रतिनिधि इस प्रकार के होते है या अपने पिता की गुंडई सर चढ़ कर बोल रही है ? pic.twitter.com/3nAeSTFjkZ
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) June 26, 2019
शानदार बैटिंग करते हुए आकाश विजयवर्गीय..
अपनी बैटिंग से इंदौर नगर निगम के अधिकारियो के मार मार के छक्के छुड़ा दिये. इनके पिता जी कैलाश विजयवर्गीय आजकल बंगाल टीम से खेल रहे है. pic.twitter.com/8OVN8DpRmY
— बेबाक पत्रकार (@VoiceofmyBharat) June 26, 2019
गुंडागर्दी देखिये,
BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने आज अतिक्रमण हटाने पहुँचे नगर निगम के अधिकारियों को क्रिकेट बैट से पीट दिया।pic.twitter.com/gHqbQII19A
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 26, 2019
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय एक निगमकर्मी की बल्ले से पिटाई करते हुये।
—जिन्हें भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे के अच्छे होने का थोड़ा भी भ्रम हो वो इस वीडियो को देखकर अपनी आँख खोल सकते हैं।
“संस्कारों की अर्थी निकल रही है” pic.twitter.com/F4988sg2n2
— MP Congress (@INCMP) June 26, 2019
BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र #बल्लामार_विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अवैध निर्माण हटाने गए निगम कर्मचारियो को?(बैट) से सड़क पर दौड़ा कर मारा।
पुलिस मूकदर्शक बनी रही!
भाजपा के भक्तो के साथ अब विधायक भी गुंडागर्दी पर उतर आये @INCIndia @MahilaCongress pic.twitter.com/oM2AlrBskL
— Maharashtra Pradesh Mahila Congress (@MaharashtraPMC) June 26, 2019
बाद में दी सफाई
सरकारी अधिकारी को सरेआम क्रिकेट बैट से पीटने के बाद BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है, हम इस भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करेंगे। ‘आवेदन, निवेदन और फिर दना दन ’ यह हमारा कदम होगा।” उन्होंने आगे कहा कि गैंग ने महिलाओं को उनके घरों से बाहर खींच लिया, महिला पुलिस को उनके साथ होना चाहिए था। जब मैं वहां पहुंचा, तो लोग अधिकारियों पर गुस्सा थे और वे उनका पीछा कर रहे थे। हम पुलिस स्टेशन पर उन अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने आए हैं।
Akash Vijayvargiya, BJP MLA: Gangs dragged women out of their houses by their feet, women police should've been with them. When I reached there, people got angry at the officers & chased them away, we have come to the station to register FIR against the officers. #MadhyaPradesh https://t.co/9Og9XKS6Kd
— ANI (@ANI) June 26, 2019