रविवार (4 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी की तरफ से की गई गोलीबारी में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू की मां ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है।
न्यूज़ 24 की ख़बर के मुताबिक, इस पत्र में शहीद कैप्टन कपिल कुंडू मां ने बेटियों के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है। फिलहाल, ख़बर लिखे जाने तक सरकार की तरफ से अब तक इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।बता दें कि, शहीद कैप्टन कुंडू की 2 बहने हैं।
शहीद कैप्टन कपिल कुंडू हरियाणा में गुरुग्राम के पटौदी इलाके के रहने वाले थे। एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन कपिल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। करीब छह साल पहले कपिल के पिता भी शहीद हो गए थे, कपिल की दो बहनें हैं।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगते इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में कैप्टन कपिल कुंडू के अलावा तीन अन्य सैनिक रामावतार, शुभम सिंह और रोशन लाल शहीद हो गए थे।