बिहार: होटल के कमरे से मिली CID के सब-इंस्पेक्टर की लाश, पास में रखी थीं शराब की बोतलें

0

बिहार के गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के एक अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) का शव बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।

बिहार

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वैशाली जिले के अरारा गांव के रहने वाले संजय कुमार गोपालगंज में सीआईडी में कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि मौनिया चैक स्थित होटल के एक कमरे से संजय कुमार का शव बरामद किया गया है। इनके कमरे से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं।

पुलिस के मुताबिक, वे शनिवार से होटल में रह रहे थे। रविवार को गोरखपुर जाने की बात कहकर निकले थे और रात के साढे आठ बजे वे कमरे में लौट आए थे। सोमवार को बाहर नहीं निकले।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पांच बजे होटल मालिक को संजय कुमार की पत्नी ने फोन कर मोबाइल रिसीव नहीं करने की बात कही। उसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजे खुालवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खुला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, संजय शुगर बीमारी से भी पीड़ित थे।

Previous articleदेश के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस एन.वी. रमना, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी; 24 अप्रैल को लेंगे शपथ
Next articleNight curfew imposed in Delhi with immediate effect after surge in COVID-19 cases