आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर दिए गए बयान को लेकर उनके घर के सामने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कई सदस्यों को हिरासत में भी लिया। बता दें कि, दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनआरसी के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आमने-सामने आ गए है।
दरअसल, बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम केजरीवाल से पूछा गया था कि दिल्ली में पत्रकार पर जो हमला हुआ था, उस पर मनोज तिवारी का कहना है कि उसके लिए घुसपैठिये ज़िम्मेदार हैं। क्या दिल्ली में एनआरसी लागू होना चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर NRC दिल्ली में लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।’
सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों के लोगों को विदेशी मानते हैं। तिवारी ने कहा था कि, ‘मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या वह यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। एक आईआरएस अफसर को कैसे नहीं पता कि एनआरसी क्या है?’
सीएम केजरीवाल अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गए है। भाजपा समर्थकों उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
वोट बैंक की घटिया राजनीति का सबूत देते @ArvindKejriwal अपने ही देश के लोगों को बाहर का बता रहे हैं। इनका भूगोल कमज़ोर है और सत्ता का लोभ पुरज़ोर है। इन्हें याद दिला दें कि @ManojTiwariMP भारतीय हैं बांग्लादेशी या रोहिंग्या घुसपैठिये नहीं pic.twitter.com/EtuiPIRven
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) September 26, 2019
If NRC is implemented in Delhi then #ManojTiwari will be the first one who will have to leave Delhi
– Arvind KejriwalYeh hain Dilli ke CM #ArvindKejriwal jinko Citizenship Aur Domicile mein farak nahi pata
And he claims to be an IITian
????pic.twitter.com/uM64s6YyxO— Archie???? (@archu243) September 25, 2019
केजरीवाल धूर्त की विचारधारा के अनुसार दिल्ली और बिहार भारत का हिस्सा नहीं हैं
ये आदमी विदेशी घुसपैठिये बंग्लादेशी रोहंगियाओं से भारत वंशी बिहारी पूर्वांचलियों की तुलना करके सबको एक लाइन में खड़ा कर रहा हैयह धूर्त किस स्तर का पतित व्यक्ति है?
दिल्ली के मतदाता स्वयं विचार करें— Ankit Kumar Dubey (@Ankitku38796592) September 26, 2019
Delhi CM "IITian" Arvind Kejriwal has no clue about NRC (National Register of Citizens) Says : If NRC is implemented in Delhi then Manoj Tiwari will be the first one who will have to leave Delhi #ArvindKejriwal #ManojTiwari #NRC pic.twitter.com/3kAAH7h85W
— Rosy (@rose_k01) September 25, 2019
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के सम्मान में, मनीष सिंह के नेतृत्व में एनआरसी के मुद्दे पर केजरीवाल के ख़िलाफ़ पूर्वांचल मोर्चा भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा प्रचण्ड प्रदर्शन किया गया।@MSinghBJP@abhayvermabjp @BJP4Delhi @ManojTiwariMP @siddharthanbjp @HarishKhuranna @ANI pic.twitter.com/pXfFOntz0p
— शिखर सिंह (@sshikhar33) September 26, 2019
https://twitter.com/i_am_karuna/status/1176878843669274625?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1176878843669274625&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Farvind-kejriwal-faces-social-media-roasting-and-protests-outside-his-house-for-nrc-remarks-against-manoj-tiwari%2F267508%2F
https://twitter.com/srikanthbjp_/status/1176774406732824576?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1176774406732824576&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Farvind-kejriwal-faces-social-media-roasting-and-protests-outside-his-house-for-nrc-remarks-against-manoj-tiwari%2F267508%2F
गौरतलब है कि तिवारी ने अतीत में कई मौकों पर यह मांग की है कि असम की तरह दिल्ली में भी एनआरसी को लागू किया जाना चाहिए। पिछले महीने तिवारी ने कहा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या सहित अवैध प्रवासियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के चलते दिल्ली में स्थिति ‘खतरनाक हो गई है क्योंकि इन लोगों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।