कांग्रेस नेता द्वारा राज्यपाल को खत लिखने के कुछ दिनों बाद बीजेपी गोवा में विकल्‍प तलाशने की कोशिश में जुटी

0

गोवा में स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सक्रियता घटने के बीच कांग्रेस नेता गिरीश आर. चोडांकर ने विधानसभा भंग पर अपना डर ​​व्यक्त करते हुए राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने आखिरकार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के उत्तराधिकारी को ढूंढना शुरू कर दिया है।

फाइल फोटो: मनोहर पर्रिकर

पिछले कई महीनों से अस्‍वस्‍थ चल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक, वह विशेष विमान से शनिवार को दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे। यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज होगा।

कांग्रेस नेता गिरीश आर. चोडांकर ने गोवा के राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि ‘अवधि के पूर्ण होने से पहले विधानसभा को भंग करने के किसी भी कदम का कांग्रेस जोरदार विरोध करती है। मनोहर पर्रिकर सरकार चलाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। कांग्रेस राज्‍य की सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में उसे सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए।’

उन्होंने लिखा, ‘गोवा वर्तमान में एक तरल राजनीतिक स्थिति से गुज़र रहा है। बीमार मंत्रियों (मुख्यमंत्री सहित) के साथ मनोहर पर्रिकर की अगुआई वाली सरकार अल्पसंख्यक है और गठबंधन के भीतर अपने सहयोगियों और अंतर-पार्टी राजनीति के साथ संघर्ष कर रही है। पर्रिकर अपने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से जूझ रहे हैं और अमेरिका से लौटने के बाद से उनके कार्यालय को फिर से शुरू नहीं किया है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि मनोहर पर्रिकर सरकार चलाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।’

बता दें कि, मनोहर पर्रिकर अग्नाशय की समस्या से पीड़ित हैं और इस साल अमेरिका में लगभग तीन माह तक इलाज कराने के बाद वह जून में भारत लौटे थे। इसके बाद उपचार के लिए वह इस महीने की शुरुआत में एक बार फिर अमेरिका गए थे और वह इलाज कराकर सितंबर के पहले सप्ताह में अमेरिका से वापस लौटे थे।

ख़बरों के मुताबिक, पिछले हफ्ते लौटने के बाद से पर्रिकर ने किसी सरकारी बैठक में भाग नहीं लिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा था कि वह घर से ही फाइलें निपटा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, वह बीते दो दिन से गोवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और शुक्रवार को गणेश चतुर्थी उत्सव में भाग लेने अपने पैतृक घर पारा गांव के लिए रवाना हुए थे। उनकी खराब सेहत के बाद गोवा में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के भीतर मनोहर पर्रिकर की लगातार खराब सेहत को देखते हुए चर्चा है कि राज्य का नेतृत्व बदला जाए। मनोहर पर्रिकर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर राज्य के लिये दूसरी व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने पार्टी अध्‍यक्ष के सामने सामान्‍य रूप से काम कर पाने में असमर्थता जताई है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के पर्यवेक्षक संगठन महासचिव रामलाल और अन्य वरिष्ठ नेता बी एल संतोष गोवा भेजे जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय टीम सोमवार तक गोवा पहुंच जाएंगी। वो तब तक के लिए कोई विकल्‍प तलाशने की कोशिश करेंगे जब तक कि मनोहर पर्रिकर के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं हो जाती।

बता दें कि गोवा में गठबंधन की सरकार है। राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस कुल 40 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं 13 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी। हालांकि बाद में बीजेपी ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी की मदद से मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गठबंधन कर सरकार बना ली तब पर्रिकर केंद्र में रक्षा मंत्री थे और उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

Previous articleBihar-like horror stories from Madhya Pradesh shelter home, inmates bleed to death after sexual assaults
Next articleCriminal defamation case file against Times Group, India Today ‘goes missing’ from Patiala House Court, alleges Najeeb’s mother