बीजेपी भंग कर सकती है गोवा विधानसभा, कांग्रेस नेता ने राज्यपाल को लिखा खत

0

गोवा में स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सक्रियता घटने के बीच कांग्रेस नेता गिरीश आर. चोडांकर ने विधानसभा भंग पर अपना डर ​​व्यक्त करते हुए राज्य के राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा को पत्र लिखकर कहा है कि अगर विधानसभा भंग करने का कोई प्रयास किया जाता है तो कांग्रेस उसका कड़ा विरोध करेगी।

कांग्रेस नेता गिरीश आर. चोडांकर ने बुधवार को गोवा के राज्यपाल को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने कहा कि, ‘अवधि के पूर्ण होने से पहले विधानसभा को भंग करने के किसी भी कदम का कांग्रेस जोरदार विरोध करती है। मनोहर पर्रिकर सरकार चलाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। कांग्रेस राज्‍य की सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में उसे सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए।’

गिरीश आर. चोडांकर ने अपने खत में इस बात का भी जिक्र किया, ‘साल 2002 में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच मनोहर पर्रिकर द्वारा लिए गए फैसले की तरह इस बार भी विधानसभा भंग करने की आशंका है।’

चोडंकर ने कहा कि पार्रिकर विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करते हुए उनकी पार्टी को वैकल्पिक सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा, ‘विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते, कांग्रेस इस तरह के किसी भी प्रयास का जोरदार विरोध करती है। हम 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही न्याय पाने से वंचित थे, क्योंकि उनकी उत्कृष्टता ने हमें सीटों की सबसे बड़ी संख्या जीतने के बावजूद पहला मौका नहीं दिया गया था।’

‘हम विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि पार्रिकर विधानसभा के विघटन की सिफारिश करते समय एक बार फिर से यह गलती न करें। हम आग्रह करते हैं कि कांग्रेस को ऐसी स्थिति में वैकल्पिक सरकार बनाने का अवसर दिया जाना चाहिए और 2017 विधानसभा चुनावों के लोगों के जनादेश को कायम रखना चाहिए।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रमाकांत खलप ने पणजी में पत्रकारों से बातचीत में गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की बीमारी का हवाला देते हुए राज्‍यपाल से सरकार बर्खास्‍त करने की मांग कर चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि गोवा में सरकार का अब कोई अस्तित्व नहीं है। हम राज्यपाल से सरकार बर्खास्त करने की मांग करते हैं।

बता दें कि, गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर अग्नाशय की समस्या से पीड़ित हैं और इस साल अमेरिका में लगभग तीन माह तक इलाज कराने के बाद वह जून में भारत लौटे थे। इसके बाद उपचार के लिए वह इस महीने की शुरुआत में एक बार फिर अमेरिका गए थे।

Previous articleडूसू की चार में से तीन सीटों पर एबीवीपी ने मारी बाजी, दिल्ली चुनाव आयोग ने कहा- डीयू को हमने नहीं दी थी EVM मशीनें
Next articleजेल से रिहा होते ही भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने BJP पर बोला हमला, कहा- लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना ही हमारा मकसद