‘क्या आज एक और बैंक डूब जाएगी?’, येस बैंक मामले को लेकर BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा

0

अपनी टिप्‍पणियों को लेकर अक्‍सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार (6 मार्च) को येस बैंक मामले को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है।

सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने येस बैंक को लेकर ट्वीट कर लिखा, “क्या आज एक और बैंक डूब जाएगी?” सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

स्वामी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले में सरकार पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी एवं उनके विचारों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘येस बैंक नहीं। मोदी और उनके विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।”

गौरतलब है कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को सरकार से मशविरा करने के बाद येस बैंक पर रोक लगाई और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है। वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की रोक लगाई है। येस बैंक किसी भी तरह का नया ऋण वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा। RBI की अधिसूचना के मुताबिक, यह 5 मार्च की शाम छह बजे से 3 अप्रैल तक जारी रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, येस बैंक की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। बैंक पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते निवेशकों को भी 90 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है।

Previous articleBharti Singh of The Kapil Sharma Show pulls off perfect revenge on husband Haarsh, passionately kisses Rohit Shetty on Khatron Ke Khiladi show
Next articleउत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों की चौराहों पर लगाई तस्वीरें, जुर्माना नहीं भरा तो कुर्क होगी संपत्ति