पश्चिम बंगाल: बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर लगाया अभद्रता का आरोप

0

जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पश्चिम बंगाल में अपने पैर मजबूत करने में लगी है। वहीं, दूसरी और अब पार्टी के भीतर ही आपसी मनमुटाव की बात सामने आई है। पूर्व अभिनेत्री और पार्टी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने बीजेपी के राज्य प्रभारी दिलीप घोष पर अभद्रता का आरोप लगाया हैं।

फोटो- khaskhabar

आज तक न्यूज़ वेबसाइड की ख़बर के मुताबिक, बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा है कि, दिलीप घोष ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया। रूपा ने आगे कहा है कि वह पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से तो संपर्क कर सकती हैं, लेकिन दिलीप घोष से संपर्क करना मुश्किल हो गया है। रूपा ने कहा है कि राज्य के पार्टी प्रभारी दिलीप घोष के मीडिया प्रभारी ने उनकी घोष तक पहुंच को रोक दिया है।

रूपा गांगुली ने एक ट्वीट में दिलीप घोष को टैग करते हुए लिखा कि, ‘मंगलवार सुबह अपने मीडिया प्रभारी से मुझसे संपर्क करने को कहें। पार्टी की कोर कमेटी के ग्रुप पर कोई भी किसी मैसेज का जवाब नहीं देता है, लग रहा है कि मुझे आपसे मैसेज करने से भी रोका गया है।’

एक अन्य ट्वीट में रूपा गांगुली ने लिखा कि, ‘मैं मोदी जी को भी मैसेज कर सकती हूं, लेकिन मुझे आपको मैसेज करने से रोका गया है। मैं अमित भाई साहब से भी बात कर सकती हूं.. लेकिन आप मुझ पर लोगों के बीच में चिल्लाए, मुझे गाली दी। मैं चुप रही, क्योंकि मेरे पापा ने मुझे सिखाया था कि बड़ों की बात सुन लो और उनका कहना मानो। आपने सार्वजनिक रूप से मुझ पर टिप्पणी की और परेशान किया।’

एक अन्य ट्वीट में रूपा गांगुली ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि, ‘सर मोदी, आपके अलावा कोई नहीं सुनता है.. हम लोग कोऑपरेटिव फेडरलिज्म में भरोसा नहीं करते हैं।’

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Previous articleदिल्ली: चीफ सेक्रेटरी ने CM केजरीवाल के आवास पर AAP के दो विधायकों पर लगाया धक्का-मुक्की करने का आरोप, बदसलूकी के विरोध में हड़ताल पर गए IAS अधिकारी
Next articleअभिनेत्री को देख गंदी हरकत करने लगा BMW से आया शख्स, आरोपी गिरफ्तार