राजस्थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सहित पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा व एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे गुरुवार (1 फरवरी) को आ गए। राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका लगा है। सभी सीटों पर बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। राजस्थान में जहां कांग्रेस ने लोकसभा की दोनों सीटों में से अलवर पर शानदार जीत दर्ज कर चुकी है, वहीं अजमेर लोकसभा सीट पर अजेय बढ़त बना ली है।

इसके अलावा कांग्रेस ने राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कब्जा जमा लिया है। मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ ने बीजेपी के शक्ति सिंह को 12,976 वोटों से हरा दिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की नुआपाड़ा विधानसभा और उलुबेरिया लोकसभा सीट तृणमूल की झोली में गई। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में बीजेपी नंबर दो की पार्टी बनकर उभरी है और कांग्रेस बुरी तरह से पिछड़कर चौथे स्थान पर है।
निर्वाचन विभाग के अनुसार, राजस्थान में मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के विवेक धाकड़ को 70,146 मत मिले, जबकि बीजेपी के शक्ति सिंह हाडा को 57,170 तथा कांग्रेस के विद्रोही गोपाल मालवीय को 40 हजार से अधिक मत हासिल हुए है। 29 जनवरी को हुए उपचुनाव की मतगणना में शुरूआती दौर में बीजेपी उम्मीदवार आगे थे, लेकिन बाद में कांग्रेस उम्मीदवार ने बढ़त बना ली।
बीजेपी की कीर्ति कुमारी के निधन के कारण यह उपचुनाव कराया गया था। कांग्रेस ने बीजेपी से यह सीट छीनी है। वहीं, अलवर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह यादव ने बीजेपी के जसवंत सिंह यादव को 1,56,319 वोट से हरा दिया है। जबिक अजमेर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार भारी मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस राजस्थान के उपचुनावों में क्लीन स्वीप करने को तैयार है।
अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा को 34,6416 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम स्वरूप लांबा को अभी तक 2,75,782 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस उम्मीदवार 1,23,507 वोट से आगे चल रहे हैं। अजमेर सीट से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट, अलवर से सांसद महंत चांदनाथ योगी और मंडलगढ़ से विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण इन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं।
वहीं, पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा सीट उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सजदा अहमद ने 4 लाख 70 हजार वोटों से बंपर जीत हासिल की है। जबकि नौपारा विधानसभा सीट उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील सिंह ने 1,11,729 वोटों के साथ चुनाव जीत लिया। उन्होंने माकपा की गार्गी चटर्जी, भाजपा के संदीप बनर्जी और कांग्रेस के गौतम बोस को भारी मतों से हराया।
देखिए लाइव अपडेट्स:-
पश्चिम बंगाल: उलुबेरिया लोकसभा सीट उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सजदा अहमद 4,74,023 वोटों से दर्ज की जीत।
राजस्थान में BJP को बड़ा झटका, मांडलगढ़ विधानसभा के बाद अलवर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस का कब्जा, करण सिंह यादव 1,56,319 वोटों से दर्ज की जीत
सेमीफाइनल में BJP पर भारी कांग्रेस, अलवर में कांग्रेस के करण सिंह यादव 1,23,507 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा 70,634 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 12,976 वोटों से दर्ज की जीत
राजस्थान उपचुनाव नतीजे LIVE: BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 12,976 वोटों से दर्ज की जीत
पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा सीट पर टीएमसी आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
कांग्रेस अब राजस्थान की सभी सीटों पर लीड कर रही है। अजमेर में कांग्रेस को अब तक 108161 वोट मिले जबकि बीजेपी को 85510। यहां कांग्रेस 22651 मतों से आगे है। वहीं, अलवर में कांग्रेस ने 172535 मत हासिल किये हैं, जबकि बीजेपी को 133289 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस की बढ़त 39,246 मतों की है। जबकि राजस्थान की मांडलगढ़ में कांग्रेस को 35166 वोट, बीजेपी को 35050 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस 116 वोट से आगे है।
मांडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ 1864 वोटों से आगे चल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा सीट पर टीएमस उम्मीदवार 40829, बीजेपी 17625 और सीपीआईएम 8576 वोट मिले, गिनती जारी
नवपाड़ा में टीएमसी उम्मीदवार सुनील सिंह 63,018 वोट्स से जीत गए हैं। टीएमसी को कुल 1,11,729 वोट मिले।
पश्चिम बंगाल की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर TMC के सुनील सिंह 96,297 वोटों के साथ सबसे आगे, CPIM की गार्गी चटर्जी को 33,729 वोट, BJP के संदीप बनर्जी को 35,980 वोट, कांग्रेस के गौतम बोस को 10,090 वोट, नोटा को 3,427 वोट।
Naopara assembly seat by-poll trends: TMC's Sunil Singh gets 96297 votes, CPIM's Gargi Chaterjee gets 33,729 votes, BJP's Sandip Banerjee gets 35980 votes and Congress's Goutam Bose gets 10090, NOTA-3427 #WestBengal
— ANI (@ANI) February 1, 2018
पश्चिम बंगाल के नोआपारा की ताजा अपडेट के अनुसार, टीएमसी के सुनील सिंह 51,694 वोट्स पाकर सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, सीपीआई (एम) की गार्गी चटर्जी को अब तक 19,067 वोट मिले हैं। बीजेपी के संदीप बनर्जी को 17,688 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस के गौतम बोस को अब तक 6,138 वोट मिले हैं। नोटा पर अब तक 1,866 वोट मिले हैं।
Naopara assembly seat by-poll trends: TMC's Sunil Singh gets 51694 votes, CPIM's Gargi Chaterjee gets 19067 votes, BJP's Sandip Banerjee gets 17688 votes and Congress's Goutam Bose gets 6138, NOTA-1866 #WestBengal
— ANI (@ANI) February 1, 2018
पश्चिम बंगाल की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस 32000 वोटों से आगे चल रही है।
राजस्थान की अजमेर सीट पर कांग्रेस 7,585 वोटों से आगे चल रही है।
राजस्थान की अलवर सीट पर कांग्रेस 30,595 वोटों से आगे चल रही है।
Alwar Lok Sabha seat by-poll trends: Congress leading with 30,595 votes
Ajmer Lok Sabha seat by-poll trends: Congress leading with 7585 votes #Rajasthan— ANI (@ANI) February 1, 2018
राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी 3072 वोटों से आगे चल रही है।