पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार व बॉलिवुड अभिनेता सनी देओल ने गुरुवार को दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद व प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग सनी देओल को देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सनी देओल ने दिल्ली की जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। छतरपुर से शुरू हुआ यह रोड शो महरौली बस अड्डा तक जाकर खत्म हुआ।

रोड़ शो के दौरान टीवी9 भारतवर्ष के संवाददाता ने रमेश बिधूड़ी से बातचीत की। रमेश बिधूड़ी ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि, “यह राष्ट्रवाद का चुनाव है और सनी देओल से बेहतर राष्ट्रवादी कौन हो सकता है, जो हैंडपंप तक को भी उखाड़ कर अपने बाजुओं से पाकिस्तान को उसकी औकाद बता दें। तो राष्ट्रवाद का चुनाव है, मोदी जी भी राष्ट्रवाद के लिए लड़ रहें है।”
दरअसल, अभिनेता सनी देओल ने साल 2001 में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म गदर के एक लोकप्रिय दृश्य में सनी को जमीन से हैंडपंप उखाड़ते हुए दर्शाया गया था। फिल्म में जब भीड़ ने सनी देओल पर हमला करने की कोशिश की तो सनी ने अपने बचाव में हैंडपंप उखाड़ा था। फिल्म गदर का यह सीन खूब सुर्खियों में रहा है और शायद इसी वजह से यह सीन आज भी लोगों के दिल और दिमाग में रहता है।
प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता व भाजपा नेता श्री @iamsunnydeol जी ने मेरे समर्थन में रोड शो किया।रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने फूल मालाओं और उनके गानों पर नाचकर स्वागत किया और सनी जी ने भी सबका अभिवादन किया। अपने अनमोल समय के लिए सनी जी व सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार।@BJP4Delhi pic.twitter.com/OeYP6sdw4F
— Chowkidar Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) May 9, 2019
रमेश बिधूड़ी अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। बीजेपी सांसद का यह वीडियो शेयर करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने लिखा, “बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लिए सनी देओल इसलिए सच्चे राष्ट्रवादी हैं क्योंकि उन्होंने पाकिसतान के अंदर घुसकर हैंडपंप उखाड़ा था। सुनिए ज़रा।”
बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के लिए सनी देयोल इसलिए सच्चे राष्ट्रवादी हैं क्योंकि सनी ने पाकिसतान के अंदर घुसकर हैंडपंप उखाड़ा था। सुनिए ज़रा। pic.twitter.com/GxQNzNwQx9
— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 10, 2019
एक यूजर ने लिखा, “विधूड़ी ने राष्ट्रवाद की जो परिभाषा दी है उसे देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाना चाहिए। महोदय शायद गदर फ़िल्म को असल मान बैठे है, तरस आती है इनके बुद्धि पर। वैसे हैण्डपम्प उखाड़ने वाली जगह लखनऊ थी रमेश बिधूड़ी और लखनऊ पाकिस्तान में नहीं हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “विनोद जी जरा इस नेता से सवाल पूछिए कि वो पाकिस्तान कहां बना था जहां से हैंडपैंप उखाड़ा था सन्नी देओल ने हंसी आती है ऐसे नेताओं की बात पर।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब झांसी की रानी का नक़ली घोड़ा सामने आता है तो यही लोग कहते हैं कि फिल्मों में सब नकली होता ही है। आज इन्हें हैण्डपम्प का उखाड़ना असली नज़र आने लगा है। सनी ने तो कई बार पाकिस्तान को हराया है। सनी को चुनाव लड़वाने की बजाय पाकिस्तान बॉर्डर पर क्यों नही भेज देते बिधूड़ी जी!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अच्छा हुआ अनिल कपूर ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन नही की वरना ये महाशय उनको देश के सबसे सफल मुख्यमंत्री कह देते।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बीजेपी मे सारे के सारे अद्वितीय बुद्धिमान लोग भरे पडे है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
विधूड़ी ने राष्ट्रवाद की जो परिभाषा दी है उसे देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाना चाहिए?
…. महोदय शायद गदर फ़िल्म को असल मान बैठे है, तरस आती है इनके बुद्धि पर। वैसे हैण्डपम्प उखाड़ने वाली जगह लखनऊ थी @rameshbidhuri और लखनऊ पाकिस्तान में नहीं हैं।
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) May 10, 2019
अच्छा हुवा अनिल कपूर @AnilKapoor ने भाजपा join नही की वरना ये महाशय उनको देश के सबसे सफल मुख्यमंत्री कह देते
जय हो?— Neha (@AKKVLOVER) May 11, 2019
@vinodkapri जी जरा इस नेता से सवाल पूछिए कि वो पाकिस्तान कहां बना था जहां से हैंडपैंप उखाड़ा था सन्नी देओल ने हंसी आती है ऐसे नेताओं की बात पर
— Aafrin (@Aafrin7866) May 11, 2019
बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के लिए सनी देयोल इसलिए सच्चे राष्ट्रवादी हैं क्योंकि सनी ने पाकिसतान के अंदर घुसकर हैंडपंप उखाड़ा था। सुनिए ज़रा। pic.twitter.com/GxQNzNwQx9
— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 10, 2019
सही जा रही है भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही नेता भारतीय जनता पार्टी में भरे पड़े
— zishan haider (@zishanhaider) May 10, 2019
बीजेपी मे सारे के सारे अद्वितीय बुद्धिमान लोग भरे पडे है ?
— भारत (@shindebharats) May 10, 2019
सनी देवल को मिलने वाले आधे से ज्यादा सिर्फ इसी वजह से मिलेंगे कि उन्होंने गदर के एक्टिंग किया
???
अब भक्तो को कोन समझाए— Mohammad Salim (@Salimk843) May 10, 2019
*मोदी जैसा नेता अगर दुसरे किसी देश में होता तो 543 में से 543 सीटें हारता पर यहाँ लोग लालच,धर्म,जातिवाद और स्वार्थ में उलझे हैं..!!*
— Shahalam Tyagi (@tyagi_shahalam) May 11, 2019
जब झांसी की रानी का नक़ली घोड़ा सामने आता है तो यही लोग कहते हैं कि फिल्मों में सब नकली होता ही है। आज इन्हें handpump का उखाड़ना असली नज़र आने लगा है। सनी ने तो कई बार पाकिस्तान को हराया है। सनी को चुनाव लड़वाने की बजाय पाकिस्तान बॉर्डर पर क्यों नही भेज देते बिधूड़ी जी!
— गोपाला (@It_Is_Gopala) May 10, 2019
गौरतलब है कि, बीजेपी के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी एक बार फिर से चुनाव लड़ रहें है। यहां रमेश बिधूड़ी का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा और कांग्रेस के विजेंदर सिंह से है। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार (12 मई) का छठे चरण में होगा। मतगणना 23 मई को होगी। 2014 के आम चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी।