BJP सांसद गौतम गंभीर का आरोप- ‘ISIS कश्मीर’ से मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत; घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

0

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके परिवार को आईएसआईएस-कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि उनकी शिकायत पर जांच चल रही है, इसके साथ ही गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

फाइल फोटो- क्रिकेटर गौतम गंभीर

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सेंट्रल डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि, “पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। जांच चल रही है। गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।”

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के निजी सचिव द्वारा दायर शिकायत में कहा गया, हमें 23 नवंबर को रात 9.32 बजे सांसद गौतम गंभीर की आधिकारिक आईडी पर आईएसआईएस-कश्मीर से एक ईमेल प्राप्त हुआ है। बता दें कि, गौतम गंभीर कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर बेहद मुखर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेल में लिखा गया है, हम आपको और आपके परिवार को मारने जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दिल्ली सांसद के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

बता दें कि, गौतम गंभीर ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ (बड़े भाई) के रूप में संबोधित करने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना की थी।

इससे पहले दिसंबर 2019 में भी, गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने तब पुलिस से मामला दर्ज करने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया था। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleVIDEO: गुजरात मॉडल पर राहुल गांधी ने खड़े किए कई सवाल, कोविड से मरने वाले लोगों के परिवारों का साझा किया दर्द; 4 लाख मुआवजा देने की मांग की
Next articleदिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवर, कहा- यह राष्ट्रीय राजधानी का हाल है, इन हालात से दुनियाभर में क्या संदेश जाएगा?