कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भाजपा शासित राज्य गुजरात में कोरोना वायरस से हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। साथ ही कोरोना से मारे गए परिवारों को राज्य सरकार से हरजाना देने की भी मांग की है।
राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें गुजरात के रहने वाले उन लोगों का दर्द बयां किया गया है, जिन्होंने कोरोना के समय किसी अपनों को खोया। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात मॉडल की बात तो होती रहती है। हमने जिन परिवारों से बात की सबने ये कहा कि कोविड के समय ना उनको ऑक्सीजन मिला, ना बेड मिला और ना ही वेंटिलेटर मिला।
वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि जब सरकार को लोगों की मदद करनी थी तब सरकार नहीं थी। जब लोगों को मुआवजे की जरूरत थी तब भी वो वहां नहीं थी। राहुल गांधी ने कहा कि राज्य सरकार झूठा आंकड़ा देती है, राज्य में 10 हजार नहीं बल्कि तीन लाख लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
राहुल गांधी ने कहा कि मुआवजा तीन लाख लोगों को मिलना चाहिए। लेकिन आज के गुजरात में 10 हजार लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के पास हवाई जहाज खरीजने के लिए करोड़ों रुपये है लेकिन गुजरात में मारे गए लोगों के परिवार को देने के लिए नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि हर परिवार को 4 लाख रुपये दिया जाए। कोरोना के दौरान बड़े उद्योगपतियों का टैक्स माफ किया गया लेकिन कोरोना से मारे गए लोगों की मदद नहीं की। राहुल गाांधी ने कहा कि जो लोग कोरोना से मरे हैं वो वापस नहीं आएंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार पर दबाव बनाएगी कि वो 4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर पीड़ित परिवारों को दे।
कांग्रेस पार्टी की दो माँग हैं-
1. कोविड मृतकों के सही आँकड़े बताए जायें।
2. अपने प्रियजनों को कोविड में खो चुके परिवारों को चार लाख हरजाना दिया जाए।सरकार हो तो जनता का दुख दूर करना होगा,
हरजाना मिलना चाहिए, #4LakhDenaHoga pic.twitter.com/aEPO7XVxyJ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2021
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]