VIDEO: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के फिर बिगड़े बोल, कहा- मुस्लिम रखते हैं 50 पत्नी और पैदा करते हैं 1050 बच्चे

0

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या को लेकर विवादित बयान दिया है।

सुरेंद्र सिंह
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘सवाल ये है कि मुस्लिम धर्म में जो है आप जानते हैं कि 50 औरत रख लीं और 1050 बच्‍चे पैदा किए। ये कोई परंपरा नहीं है, ये तो जानवरी प्रवृत्ति है।’ उनके इस बयान का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुरेंद्र सिंह के इस बयान पर बवाल हो सकता है।

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया हो। सुरेन्द्र सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। इससे पहले विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि ‘ऑफिशियल्स से अच्छा चरित्र वैश्याओं का होता है, वह पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं। पर ये ऑफिशियल्स तो पैसा लेकर भी आपका काम करेंगे कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।’

एक और मौके पर उन्होंने कहा था कि भगवान राम भी दुष्कर्म की घटनाएं नहीं रोक सकते। इतना ही नहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी की भी तुलना लंकिनी से की थी।

Previous articleWhat India must learn from England’s World Cup glory, prejudice and narrow-mindedness will never make you sporting nation
Next articleहिमाचल प्रदेश: सोलन में इमारत गिरने से सेना के 6 जवानों समेत 7 की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश