कर्नाटका के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे और बीजेपी विधायक बीवाई राघवेंद्र की कार से गुरुवार देर रात पैदल चर रहे 24 साल के एक व्यक्ति की कुचलने से मौत हो गई, यह हादसा होनाली तालुक के मदापुरा गांव में हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब विधायक राघवेंद्र देर रात कार से शिकारीपुरा की तरफ जा रहे थे और तभी होनाली तालुक के मदापुरा गांव में अचानक उनके ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा से उतरकर जा रहे व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ा दी। बता दें कि, बीवाई राघवेंद्र शिकारीपुरा से विधायक हैं।
ख़बरों के मुताबिक, मरने वाले की पहचान मदापुरा गांव के सुरेश के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके कारण विधायक राघवेंद्र को गाड़ी से उतरकर पुलिस और एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा।
Pedestrian died after being run over by SUV in Madapura, Yeddyurappa's son Raghavendra was travelling in the vehicle. Complaint registered pic.twitter.com/g7GsVXgAWB
— ANI (@ANI) September 1, 2017
घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव को स्थानीय सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया।