पश्चिम बंगाल: BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने एसपी को दी ट्रांसफर की धमकी, कहा- ‘ऐसा कुछ भी मत करो कि जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी करना पड़े’

0

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को ट्रांसफर की चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। भाजपा नेता ने सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरनाथ के. से कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे कि आपको जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला में ड्यूटी करना पड़े। ख़बर के मुताबिक, अपने खिलाफ पुलिस जांच से नाराज होकर शुभेंदु अधिकारी बंगाल पुलिस को सबक सिखाने की बात कर रहे थे।

शुभेंदु अधिकारी
फोटो: TOI

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, निमतौरी स्थित एसपी ऑफिस के नजदीक बने मेकशिफ्ट डायस से शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘मेरे पास उन सभी कॉल्स की डीटेल और रेकॉर्ड्स हैं जो भतीजे (टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी) से आपके ऑफिस को की गईं। अगर आपके पास राज्य सरकार का समर्थन है तो मेरे साथ केंद्र है, यह मत समझना कि भाजपा कमजोर है।’

अधिकारी को यह गुस्सा तब आया जब पूर्वी मिदनापुर पुलिस ने उनके खिलाफ कई शिकायतों की जांच शुरू कर दी, जिसमें तिरपाल चोरी का मामला भी शामिल है, जिसमें उन पर आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है और 2018 में उनके सुरक्षा गार्ड की हत्या का मामला भी शामिल है। अब हत्या के मामले की जांच अब सीआईडी कर रही है।

कोंटई कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर भी राज्य सरकार कोलकाता हाई कोर्ट का रुख कर चुकी है। इस बैंक के चेयरमैन अधिकारी हैं। अधिकारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाकर उत्पीड़न करने के खिलाफ आह्वान जारी किया और सीबीआई से इन मामलों की जांच के लिए हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने की घोषणा की।

भाजपा विधायक ने राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए 9 अगस्त को एसपी ऑफिस के सामने एक लाख लोगों के इकट्ठा होने की घोषणा की।

Previous articleमणिपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका: गोविंदास कोंथौजाम ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में शामिल हो सकते हैं 8 विधायक
Next articleपेगासस स्पाइवेयर मामला: ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी के ट्वीट पर भड़के वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम