मध्य प्रदेश: महिला की फोटो खींचने के आरोप में BJP नेता पर FIR दर्ज

0

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं को सम्मान देने की बात करते है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के अपने ही कुछ नेता महिलाओं से छेड़छाड़ और रेप के आरोप में फंसते जा रहे है। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के एक नेता की ऐसी शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना बीजेपी डिविजनल प्रेजिडेंट प्रदीप भट्ट पर महिला का फोटो खींचने के लिए सेक्शन 354c और 294 के तहत केस दर्ज। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि, इससे पहले महाराष्ट्र में एक लड़की के साथ चलती बस में शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में बीजेपी के एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बीजेपी नेता सार्वजनिक बस में एक महिला के साथ ‘किस’ और शारीरिक संबंध बनाने हुए कैमरे में कैद हुए थे।

युवती ने बीजेपी नेता पर रेप का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके साथ 27 जून को जबरदस्ती की गई। महिला ने बीजेपी नेता पर नौकरी और शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था।

Previous articleदेशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय खड़ा होना जरूरी नहीं: सुप्रीम कोर्ट
Next articleDoes Smriti Irani not have IQ?, asks Shekhar Suman on ‘idiotic’ statement of GVL Narasimha Rao