गुजरात के वडोदरा में नाराज लोगों ने BJP पार्षद को पेड़ से बांधा, वीडियो हुआ वायरल

0

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कुछ लोगों ने बीजेपी पार्षद हसमुख पटेल को पेड़ से बांध रखा है। यह वीडियो गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वडोदरा के वार्ड नम्बर 5 में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 60 से 70 घर टूट गए थे तब से लोगों में आक्रोश था। मंगलवार को जब पार्षद उस इलाके से गुजरे तो नाराज लोगों ने पार्षद को पेड़ से बांध दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी पार्षद हममुख पटेल को लोगों से छुड़ाया, अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

लेकिन इसी बीच किसी ने इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि पार्षद को पेड़ से बांधा हुआ है। लोगों ने जब निगम पार्षद से पूछा कि उनके आशियाने किसके कहने पर उजाड़े। तब वह कहते है कि, उनका कोई हाथ नहीं है वो जो हुआ था प्रशासन का करा धरा था

देखिए वीडियो

गुजरात के वडोदरा में नाराज लोगों ने BJP पार्षद को पेड़ से बांधाhttps://www.jantakareporter.com/hindi/bjp-corporator-gujarat-tied-tree-peopl/153003/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 3 October 2017

Previous articleHoneypreet Singh arrested by Haryana Police
Next articleSupreme Court asks if Kerala High Court exceeded its reach in alleged ‘Love Jihad case’