गुजरात: चुनावी प्रचार को संबोधित करते हुए BJP कैंडिडेट ने मंच से कहा- राज्य में कांग्रेस बनाएगी अपनी सरकार, देखिए वीडियो

0

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है, दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दल के नेता पूरे जोर-शोर से राज्य में चुनाव प्रचार कर मतदाओं को रिझाने में लगे हुए है। राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री एड़ी-चोटी का जोर लगा रहें हैं।

इसी बीच, बीजेपी नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राधापुर से बीजेपी प्रत्याशी लविंग जी ठाकोर की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि राज्य में कांग्रेस आ रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रत्याशी लविंग जी ठाकोर की जुबान फिसली और उन्होंने कहा- कांग्रेस आवे छे

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लविंग जी ठाकोर को ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी ने अपने ही मुंह से सच्चाई बोल दी

गौरतलब है कि, राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए गुरुवार (14 दिसंबर) को वोट डाले जाएंगे, इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए मतदान होगा।

बता दें कि, पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जा चुके हैं, पहले चरण में 68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश विधानसभा के साथ ही सोमवार (18 दिसंबर) को होगा।

देखिए वीडियो:

Previous articleGujarat’s Rs 20,000 crore gas scam and malfunctioning EVMs: Are they connected?
Next articleमोदी सरकार ने रेलवे में वीआरएस पर बच्चों को नौकरी देने की स्कीम को किया खत्म