आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, अगर दिल्ली में CCTV कैमरे लग गए तो बीजेपी और कोंग्रेस को चुनाव में दारू और पैसा बाँटना मुश्किल हो जाएगा।
File Photo: PTIमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार(31 जुलाई) को ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर दिल्ली में CCTV कैमरे लग गए तो भाजपा और कोंग्रेस को चुनाव में दारू और पैसा बाँटना मुश्किल हो जाएगा। कल एक भाजपा नेता ने बताया की LG को कहा गया है कि किसी भी तरह लोक सभा चुनाव के पहले CCTV कैमरे मत लगने दो।”
अगर दिल्ली में CCTV कैमरे लग गए तो भाजपा और कोंग्रेस को चुनाव में दारू और पैसा बाँटना मुश्किल हो जाएगा। कल एक भाजपा नेता ने बताया की LG को कहा गया है कि किसी भी तरह लोक सभा चुनाव के पहले CCTV कैमरे मत लगने दो।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 31, 2018
वहीं सीएम केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में दोनों ही पार्टियों से सवाल करते हुए पूछा, “बीजेपी व कांग्रेस बताएं कि वे CCTV कैमरों का विरोध क्यों कर रहे हैं?”
भाजपा और कांग्रेस बतायें कि वो CCTV कैमरों का विरोध क्यों कर रहे हैं? https://t.co/rnxGPUiWQ4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 31, 2018
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (30 जुलाई) को राष्ट्रीय राजधानी में सीसीटीवी लगाने की महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। वह चाहते हैं कि यह विषय एक सप्ताह के भीतर उनकी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल हो।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल पर बड़े आरोप लगाए हैं। रविवार (29 जुलाई) को सीएम केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी उपराज्यपाल की रिपोर्ट ही फाड़ डाली थी।
इस बाबत इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पुलिस के लाइसेंस की अनिवार्यता को लेकर एलजी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने जमकर हमला बोला।
Watch :
CCTV के मुद्दे पर IGI स्टेडियम में इकठ्ठा हुई जनता का फैसला – CCTV के लिए लाइसेंस जरुरी नहीं होना चाहिए।
LG की रिपोर्ट नामंजूर, जनता बोली 'फाड़ दो', CM .@ArvindKejriwal ने पूरी की जनता की मांग।
"जनता जनार्दन है " pic.twitter.com/dnipDXzA4q
— AAP Express ???????? (@AAPExpress) July 29, 2018