मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी यादव बोले- इस्तीफ़ा कब दें रहे है?

0

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक ‘बालिका गृह’ नाम के नारी निकेतन में मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण और हत्या के मामले पर आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की घटना को शर्मसार कर देने वाली घटना करार दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने कहा, मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना घट गई कि हम शर्मसार हो गये हैं। सीबीआई जांच कर रही है, हाईकोर्ट इसकी मॉनिटिरिंग करें।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इस मामले में किसी के प्रति उदार रवैया नहीं अपनाई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी।’

बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका कांड में 44 बच्चियों में से 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है। इस मामले पर अभी तक विपक्ष का रवैया काफी हमलावर रहा है। यह मामला बिहार विधानसभा से लेकर देश की संसद तक में गूंज उठा है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मेरा इतना ललकारने के बाद आप मुज़फ़्फ़रपुर की घटना पर कुटिल मुस्कान के साथ ऐसे खेद प्रकट कर रहे थे मानों तीन महीने बाद इस घटना पर बोलने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ रही है। आपकी नैतिकता और अंतरात्मा कहाँ गोते खा रही है। इस्तीफ़ा कब दें रहे है?’

Previous articleमुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस घटना से हम शर्मसार हो गए
Next articleBoney Kapoor justifies stealing of fan’s creative video on Sridevi, lets himself down badly