असम के दरांग जिले के धौलपुर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों और पुलिस के बीच भीषण झड़प हो गई। इस झड़प में कई लोग घायल हो गए, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। नागरिकों के खिलाफ अकथनीय हिंसा के लिए असम पुलिस को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में झड़प के दौरान पुलिसकर्मी गोलियां भी चलाते हुए दिखाई दे रहे है। असम पुलिस के सदस्यों द्वारा किए गए क्रूर हमले के बाद भी एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। इस पूरे हिंसा में पुलिस के साथ एक पत्रकार भी शामिल दिखाई दे रहा है, जिसे देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वायरल वीडियो में कैमरा लिए एक आदमी घायल व्यक्ति के चेहरे पर कूदता से हमला करता हुआ नज़र आ रहा है।
घटना के वीडियो को साझा करते हुए एआईयूडीएफ विधायक अशरफुल हुसैन ने ट्वीट किया, “फासीवादी, सांप्रदायिक और कट्टर सरकार की ‘आतंकवादी ताकत’। अपने ही नागरिकों पर गोली चलाना। साथ ही, कैमरा वाला व्यक्ति कौन है? हमारे ‘ग्रेट मीडिया’ संगठनों में से कोई? इन ग्रामीणों की बेदखली के खिलाफ अपील उच्च न्यायालय में लंबित है। क्या सरकार अदालत के आदेश तक इंतजार नहीं कर सकती थी?”
वकील अनस तनवीर ने असम पुलिस की कार्रवाई को ‘अतिरिक्त न्यायिक हत्या’ बताया और लिखा, “कृपया ध्यान दें। यह अतिरिक्त न्यायिक हत्या है। यह अत्यधिक बल प्रयोग है।”
‘Terror Force’ of fascist, communal & bigoted Govt. shooting at its own citizens. Also, who is the person with camera? Someone from our ‘Great Media’ orgs?
The appeal of these villagers, against eviction, is pending in the High Court. Couldn’t the Govt wait till court order? pic.twitter.com/XI5N0FSjJd
— Ashraful Hussain (@AshrafulMLA) September 23, 2021
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, दरांग के पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्वा सरमा ने नागरिक के खिलाफ अपने बल द्वारा की गई क्रूरता के बारे में किसी भी जानकारी होने से इनकार किया। जब स्थानीय नागरिक को गोली मारने और फिर पीटे जाने के फुटेज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “क्षेत्र बड़ा है। मैं दूसरी तरफ था। मैं स्थिति का पता लगाऊंगा और आकलन करूंगा।”
असम पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। एसपी सुशांत बिस्वा सरमा ने कहा, “हमारे नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। दो नागरिक भी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अब चीजें सामान्य हैं।”