उत्तराखंड चुनावों पर नजर जमाए अरविंद केजरीवाल ने पूछा दिल्ली की तरह क्यों नहीं मिल सकती मुफ्त बिजली, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया पलटवार

0

उत्तराखंड में चुनाव के मद्देनजर अपने दौरे से एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से पूछा कि बिजली का उत्पादन करने वाले पर्वतीय राज्य के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की तरफ मुफ्त में बिजली क्यों नहीं मिल सकती। अरविंद केजरीवाल के बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पलटवार किया है।

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया, “उत्तराखंड बिजली का उत्पादन करता है और इसे अन्य राज्यों को बेचता भी है। फिर, उत्तराखंड के लोगों के लिए बिजली इतनी महंगी क्यों है? दिल्ली अपने बूते बिजली नहीं पैदा करती है और दूसरे राज्यों से खरीदती है, बावजूद इसके दिल्ली में बिजली मुफ्त है। उत्तराखंड के लोगों को मुफ्त में बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में आपसे मिलता हूं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पलटवार किया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने कहा, “उनका (अरविंद केजरीवाल) मुद्दा केवल चुनाव का हो सकता है, उत्तराखंड की जनता के लिए जो सबसे अच्छा काम हो सकता है, हम वो करेंगे। हम केवल चुनाव को ध्यान में रख कर काम नहीं कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को देहरादून की यात्रा करेंगे। पार्टी ने राज्य में अगले साल निर्धारित विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Previous articleBJP spokesperson Gaurav Bhatia faces condemnation for using obscene words for Jat leader Sis Ram Ola in Aaj Tak show
Next articleUttar Pradesh population control bill, couples with more than two children to be denied government benefits