आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केजरीवाल ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें लोकसभा में मिली शानदार जीत की बधाई दी। साथ ही उन्होंने पीएम को मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली की सरकारी स्कूलों का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया। बता दें कि, यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भाजपा और आम आदमी पार्टी में काफी तल्खी देखी जा रही है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक संसद में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “मैंने लोकसभा चुनावों में जीत के लिए पीएम को बधाई दिया। मैंने उनसे यह भी कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि दिल्ली के विकास के लिए दिल्ली और केंद्र दौनों मिलकर काम करें।”
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal after meeting PM Modi in Parliament: I congratulated PM on his victory in the Lok Sabha elections. I also told him that Delhi is the capital of the country, so it is important that Delhi & Centre work together for the development of Delhi. pic.twitter.com/FU4uaL0BQ7
— ANI (@ANI) June 21, 2019
वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। 1- दिल्ली सरकार की योजना है कि बरसात के दौरान यमुना के पानी को संग्रहित किया जाए। एक सीजन का पानी दिल्ली को पानी आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त है, हमने मदद की अपील की। 2- मैंने मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली की स्कूलों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।”
Assured full cooperation of Del govt. To develop Delhi, capital city of India, it is imp that Del govt n Centre work together. https://t.co/zer8OIVBGN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 21, 2019
बता दें कि, सीएम अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी के रिश्ते कांफी तल्खी भरे रहे हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर काम नहीं करने देने के आरोप कई बार लगाए हैं।