फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप ने कुछ महीने पहले ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म पर बैन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर ट्विटर पर निशाना साधा था। और इस बात पर आड़े हाथो लेते हुए कहा था कि पीएम मोदी को 25 दिसंबर को पकिस्तान के लिए सॉरी बोलना चाहिए। आपका विदेशी दौरा भी हम लोग जो टैक्स देते हैं उसपर ही होता है जबकि हम लोग जो फिल्म बनाते हैं उसपर टैक्स देते हैं।
लेकिन फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप मोदी सरकार के डर के बिना बेबाक ट्वीट करते हैं अब हाल ही में अनुराग ने भक साला नाम के ट्विटर अकाउंट के जवाब में दिए दरअसल भक साला नाम का ट्विटर अकाउंट प्रधानमंत्री मोदी फॉलो करते हैं ज़ायरा वसीम के माफी नामे पर अनुराग कश्यप को टैग करते हुए कहा था कि अनुराग,आमिर, आप जैसे लोगों को ज़ायरा के समर्थन में आना चाहिए।
https://twitter.com/bhak_sala/status/820925226217148416
इस बात पर अनुराग ने गुस्से में ट्वीट करते हुए कहा, ‘पूरी की पूरी ट्रोल आर्मी बाहर आ गई है। नरेंद्र मोदी सर आप कमाल के लोगों को फॉलो करते हो। भारत को इसपर गर्व है। क्या आप ऐसे लोगों को पर्सनल क्लास देते हो?’
The whole troll army is out.. @narendramodi sir.. Amazing people you follow.. Pride of the nation.. Did you conduct private classes for them
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 16, 2017
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सच में आज खाने की टेबल पर बैठकर मोदी को वोट देने वाले सोच रखे होंगे कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी।’ तीसरे में उन्होंने लिखा, ‘मैंने नए साल पर प्रण लिया है कि भक्त मुझे जितना ट्रोल करेंगे उतना ही मैं उनके बॉस को ट्रोल करूंगा। चलो ट्रोल-ट्रोल खेलते हैं।’