अनुपम खेर ने राहुल गांधी पर कसा तंस, यूजर के सवाल पर बोले- ‘बेटा वो अपनी नहीं सुनते मेरी क्या सुनेंगे’

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन में हमेशा खड़े दिखाई देने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर सवाल-जवाब का एक सेशन रखा। इस दौरान उनके फैंस से उनसे कई सवाल पूछे जिसका अनुपम खेर ने जवाब भी दिया।

अनुपम खेर

इस सवाल जवाब के बीच उनके एक फॉलोअर ने उनसे पूछा कि, “सर, 2019 के चुनाव में आप बीजेपी के लिए रैलीयों में प्रचार करेंगे।” फैन को जवाब देते हुए अनुपम ने कहा, वह केवल किरण खेर के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांसद है।

वहीं, इस चैट सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर भी सवाल पूछा। यूजर ने अनुपम खेर से पूछा कि आप राहुल गांधी को क्या सलाह देना चाहेंगे? यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, “बेटा!! वो अपनी नहीं सुनते मेरी क्या सुनेंगे।”

उनके इस ट्वीट कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुपम खेर को ट्रोल करने की भी कोशिश की। वहीं, कई यूजर्स ने अभिनेता का समर्थन करते हुए कहा कि अनुपम जी आपने सही कहा।

वहीं, एक यूजर ने उनसे कंगना के सपॉर्ट में ट्वीट करने को कहा। यूजर ने कहा, ‘बॉलिवुड में कोई भी कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णका’ को सपॉर्ट नहीं कर रहा है। क्या आप उनके सपॉर्ट में ट्वीट करेंगे?’ अनुपम ने न केवल अपने फैन की इच्छा को पूरा किया बल्कि कंगना को ‘रॉकस्टार’ और ‘महिला सशक्तीकरण का असली उदाहरण’ भी कहा।

फैन को जवाब देते हुए अनुपम ने कहा, ‘कंगना रनौत एक रॉकस्टार हैं। वह बेहतरीन हैं। मैं उनकी बहादुरी और परफॉर्मेंस की तारीफ करता हूं। वह महिला सशक्तीकरण का असली उदाहरण भी हैं।’

गौरतलब है कि अनुपम खेर ने 31 अक्टूबर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। मोदी सरकार ने अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान की जगह FTII का चैयरमैन बनाया था।

Previous articleVIDEO: धोनी ने ऐसे रखा भारतीय तिरंगे का मान, सोशल मीडिया पर जीता प्रशंसकों का दिल, वीडियो वायरल
Next article‘Tea-seller’ attack on PM Modi at N Chandrababu Naidu’s dharna venue leaves BJP incensed