VIDEO: शेरवानी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनकर ट्रोल हुए सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा, यूजर्स ने जमकर लिए मजे

0

फैशन के अलग अंदाज और अलग-अलग तरह की पोशाकों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।

दरअसल, शादी के बाद उन्होंने कल शाम को ही रिस्पेशन पार्टी रखी थी, इस रिस्पेशन पार्टी में आनंद और सोनम का रॉयल लुक दिखा। इस पार्टी में अभिनेत्री सोनम कपूर ने मेहंदी कलर की ड्रिजाइनर ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं आनंद आहूजा ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आए। आनंद आहूजा ने शेरवानी के साथ ही स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे।

जिसका वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन ड्रेस में ये दोनों भले ही बेहद सुंदर लग रहें है लेकिन लोगों ने आनंद को शेरवानी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनने के कारण ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा कि, ‘मुझे शर्म आ रही है यह देखकर कि यह चमन शेरवानी के नीचे स्पोर्ट्स शूज पहन कर आ गया।’ वहीं, एक अन्य जूजर ने लिखा कि, ‘लग रहा है जूता चुरा लिया गया है जिसे मैं अब तक वापस नहीं ले पाया।’ बता दें कि, इसी तरह कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :

 

https://twitter.com/SharwanSaraswa4/status/994057519143235584

बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने मंगलवार(8 मई) को अपने प्रेमी एवं उद्योगपति आनंद आहूजा के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। उनकी शादी में उनके परिवार के सदस्यों और बॉलीवुड से उनके कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की। बांद्रा में सोनम की एक रिश्तेदार के घर सिख रीति रिवाजों के साथ सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंधे।

पिता अनिल कपूर, मां सुनीता कूपर, हर्षवर्धन कपूर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर, बोनी कपूर उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर के अलावा मोहित मारवाह और परिवार के कई अन्य सदस्य इस दौरान मौजूद रहे। बॉलीवुड की ओर से अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के साथ यहां पहुंचे।

फिल्म जगत से उनके अलावा करण जौहर, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिशमा कपूर, रानी मुखर्जी, जैकलिन फर्नांडीज, स्वरा भास्कर, जावेद अख्तर, डिजाइनर मासबा गुप्ता, आमिर खान और किरण राव ने भी शादी में शिरकत की।

Previous article“Why is Arnab still free without any anticipatory bail?“
Next articleदुनिया की 10 सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए कौन है टॉप पर