बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों जोधपुर में है ओर वो वहां पर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग कर रहें है। इसी बीच ख़बर है कि, फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबियत खराब हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, एक विशेष विमान से अमिताभ के डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए मुंबई से जोधपुर पहुंच रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि उन्होंने रात भर शूटिंग की है जिसके बाद अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। फिलहाल, वो अभी अपने होटल के कमरे में हैं और आराम कर रहे हैं।
बता दें कि, अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में हैं।ख़बरों के मुताबिक, आमिर खान उनके साथ ही हैं।
उन्होंने सुबह पांच बजे ही अपने ब्लॉग में लिखा था कि वे अपने डॉक्टरों की टीम से मिलेंगे और आराम करेंगे। उन्होंने अपने ब्लॉग में सुबह ही लिखा था कि उन्हें तबियत खराब महसूस हो रही है।