बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा कॉपीराइट का कानूनी नोटिस भेजे जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास की तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद बिग बी द्वारा किया गया एक नया ट्वीट वायरल हो गया है। हालांकि, अमिताभ ने अपने इस ट्वीट में कुमार विश्वास का नाम नहीं लिया है। अमिताभ बच्चन ने शनिवार(15 जुलाई) और रविवार (16 जुलाई) को अपने ट्विटर अकाउंट से अपने दो प्रशंसकों की कविताओं को रीट्वीट और शेयर किया। अमिताभ ने शनिवार को विकास नाम के एक यूजर की कविता को शेयर करते हुए लिखा, “सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में, ज़्यादा भीगना मत, अगर धुल गयी सारी ग़लतफ़हमियां, तो बहुत याद आएंगे हम…!
T 2487 -" सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,ज़्यादा भीगना मत,
अगर धुल गयी सारी ग़लतफ़हमियाँ,तो बहुत याद आएँगे हम…!" ~ Ef Vikas? pic.twitter.com/6uXq8Uyk8Y— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2017
वहीं, रविवार को श्रीकांत नामक यूजर की शायरी को शेयर करते हुए लिखा, “ख़ामोशियां, बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द, आवाज़ छीन लिया करते हैं।”
"ख़ामोशियां,
बेवजह नहीं होती,कुछ दर्द,
आवाज़ छीन लिया करते हैं" ~ by Ef Shreekant— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2017
हालांकि, इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने किसी का नाम नहीं लिखा है और न ही किसी को टैग किया है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कवि पर पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता सुनाने और उसका वीडियो यूट्यूब पर साझा करने के लिए कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का नोटिस जारी किया था। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी भी जताई थी। 10 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘ये कॉपीराइट का उल्लंघन है, हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की संज्ञान लेगा।’
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमार विश्वास ने बुधवार(12 जुलाई) को ट्वीट किया, ‘सभी कवियों से मुझे सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी को श्रद्धांजलि वाला वीडियो डिलीट कर रहा हूं। साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, जो इससे कमाए हैं। प्रणाम’
Rcvd appreciation frm all poet's family but Notice frm you Sir.Deleting the Tribute video to Babuji.Sending earned Rs 32 as demanded.Pranam???? https://t.co/wzq22TZnzf
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 12, 2017
बता दें कि कुमार विश्वास ने आठ जुलाई को यूट्यूब पर ‘तर्पण’ नाम से ‘नीड़ का निर्माण’ कविता अपलोड की थी। हालांकि, कुमार विश्वास ने इस पोस्ट में बकायदा हरिवंश राय बच्चन का नाम साभार रूप में भी दिया था। हालांकि, जब एक प्रशंसक ने इस वीडियो की प्रशंसा करते हुए अमिताभ बच्चन को ट्वीट किया, तो बच्चन ने कुमार विश्वास को टैग करते हुए ट्वीट कर नाराजगी जताई।
Mahakavi Harivansh Rai Bachchan defines 'Phoenix' in melody 'Need Ka Nirman'. Listen and share #Tarpan4 @SrBachchan https://t.co/60kYyBujes
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 8, 2017
कवियों को श्रद्धांजलि के लिए शुरू की थी श्रृंखला
दरअसल, कुमार विश्वास ने हिन्दी कवियों को श्रद्धांजलि की श्रृंखला ‘तर्पण’ पिछले सप्ताह शुरू की थी। इसमें विश्वास 15 दिवंगत कवियों की कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति करते हैं। इन कवियों में बाबा नागाजरुन, दिनकर, निराला, बच्चन, महादेवी, दुष्यंत, भवानी प्रसाद मिश्र के साथ अन्य कवियों की कविताएं शामिल हैं।