मंगलवार(15 अगस्त) को देश में 71वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया, लेकिन आज भी हमारे देश की महिलाएं कितनी आजाद है यह शायद कोई नहीं जानता। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर आम आदमी पार्टी(आप) की विधायक अलका लांबा ने विवादित टिप्पणी की है।
file photoउन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हर पिता को अपनी बेटी के हाथों खुद के बचाव के लिए तेजधार हथियार देने होंगे ताकि बेटी बलात्कारी के लिंग पर वार कर खुद को बचाए।
हर पिता को अपनी बेटी के हाथों खुद के बचाव के लिये तेज धारदार हथियार देने/चलाने सीखने होंगें,बलात्कारी के सीधा लिंग पर वार कर खुद को बचाये.
— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 15, 2017
साथ ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, आज एक बार फिर “केंद्र शासित चंडीगढ़” में स्कूल से आज़ादी का जश्न मना कर घर वापिस लौटती एक बेटी का दिन दिहाड़े बलात्कार। बेटी कैसे “बचायें” ?
आज एक बार फिर "केंद्र शासित चंडीगढ़" में स्कुल से आज़ादी का जश्न मना कर घर वापिस लौटती एक बेटी का दिन दिहाड़े बलात्कार।
बेटी कैसे "बचायें" ?— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 15, 2017
इतना ही नही अलका ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, बेटी कैसे बचाओ? बलात्कार के मामलों की सुनवाई 6 महीनों में पूरी होनी चाहिये आरोप साबित होने पर फांसी नहीं बल्कि लिंग काट कर छोड़ देना चाहिये। बता दें कि, अलका लांबा ने अपने फेसबुक पेज पर भी इस मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
बेटी कैसे बचाओ?
बलात्कार के मामलों की सुनवाई 6 महीनों में पूरी होनी चाहिये,आरोप साबित होने पर फाँसी नहीं बल्कि लिंग काट कर छोड़ देना चाहिये।— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) August 15, 2017
बता दें कि, चंडीगढ़ में 12 साल की स्कूली बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। घटना उस वक्त हुई जब बच्ची स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम अटेंड करके स्कूल से लौट रही थी। ख़बरों के मुताबिक, आरोपी उसे जबरदस्ती पार्क में ले गया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। इस ख़बर को लेकर जब ‘जनता का रिपोर्टर’ ने अलका लांबा से संपर्क किया तो उन्होंने हमारे कॉल का कोई जवाब नही दिया।