पूर्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य का नया ट्विटर अकांउट भी हुआ सस्पेंड

0

महिलाओं पर आपत्तिजनक ट्वीट्स करने पर ट्विटर द्वारा अकाउंट सस्पेंड किए जाने के बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्या ने ट्विटर पर एक हफ्ते बाद नए अकाउंट के साथ वापसी की थी, लेकिन ट्विटर ने कुछ ही घंटो बाद उनके नए अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया।

उन्होंने अपने नये अकाउंट पर एक विडियो अपलोड कर एंट्री की थी। इसमें उन्होंने वंदे मातरम् बोलकर शुरुआत की थी। वीडियो की शुरुआत उन्होंने वंदे मातरम बोलते हुए की थी। अभिजीत ने इस वीडियो में आगे कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा था कि, उनके नाम से अकाउंट बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है इसलिए उन्होंने ये नया अकाउंट बनाकर उसमें ये वीडियो पोस्ट किया है।

आगे पूर्व गायक ने कहा था कि, मैंने मेरा यह ट्विटर अभी शुरू किया है। जब तक मेरा वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट फिर से ऐक्टिव नहीं होता है, तब तक आप लोग मुझे सिर्फ इसी ट्विटर अकाउंट पर फॉलो कीजिए। बाकी सब फेक हैं। मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिलहाल अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड किए जाने के कारण को ट्विटर ने अभी  स्पष्ट नहीं किया है।

Previous articlePunjab government, IT dept launch probe in mining contracts; Oppn want minister sacked
Next articleFor ‘revenge’, man kills brother of wife’s former lover