पंजाब: आम आदमी पार्टी को एक और झटका, AAP विधायक मास्टर बलदेव ने दिया इस्तीफा

0

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को एक और झटका लगा है। पंजाब के जैतो विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक मास्टर बलदेव ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

File Photo: PTI

आप के बागी विधायक बलदेव सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी नेतृत्व पर ‘अपनी मूल विचारधारा तथा सिद्धांतों को छोड़ने’ और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर ‘तानाशाही और अभिमानी प्रवृत्ति’ का होने का आरोप लगाया है। जैतो से पार्टी के विधायक ने केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि इससे पहले एचएस फूलका और सुखपाल सिंह खैहरा ने आप से इस्‍तीफा दे दिया था।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, ‘आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए काफी दुखी हूं क्योंकि पार्टी ने अपनी मूल विचारधारा और सिद्धांतों को पूरी तरह छोड़ दिया है।’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘आपकी तानाशाही, अभिमान और काम करने के निरंकुश तरीके की वजह से ही प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर, किरण बेदी, डॉ गांधी, एच एस खालसा, सुचा सिंह छोटेपुर, गुरप्रीत घुग्गी, आशीष खेतान, आशुतोष, एच फूलका जैसे आप के दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ दी या उन्हें अपमानजनक तरीके से निकाल दिया गया।’

बलदेव ने कहा, ‘इन दुखद घटनाओं और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए…मैंने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया।’

‘आप’ के सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए जाने के बाद बलदेव सिंह सहित कई नेता उनकी तरफ हो गए थे। सिंह ने खैरा के राजनीतिक दल ‘पंजाब एकता पार्टी’ के लॉन्च समारोह में भी हिस्सा लिया था।बलदेव सिंह ने आप नेतृत्व की पंजाब में उनके नेताओं पर विश्वास ना करने की निंदा भी की।

Previous articleपूर्व जस्टिस ने कॉलेजियम पर उठाए गंभीर सवाल, 2 जजों को सुप्रीम कोर्ट भेजे जाने की सिफारिश को बताया ‘ऐतिहासिक भूल’
Next articleCAG ने राफेल डील की जानकारी देने से किया इनकार, कहा- संसद का विशेषाधिकार हनन होगा