समाचार चैनल ‘हिंदी खबर’ के संपादक और ‘आज तक’ की एंकर चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल अग्रवाल ने 20 जून को एक फेसबुक पोस्ट लिखकर दावा किया था कि 19 जून की रात को नोएडा एक्सटेंशन में दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनका कीमती सामान लूट लिया। पत्रकार ने दावा किया था कि, बदमाशों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया और गोली मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा की नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। हालांकि, अब नोएडा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि पत्रकार अतुल अग्रवाल ने पिछले हफ्ते बंदूक की नोक पर लूटपाट का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस के इस खुलासे के बाद अतुल अग्रवाल की पत्नी चित्रा त्रिपाठी एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग ‘आज तक’ की एंकर पर कई तंज कस रहे है।
पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 20 जून को पत्रकार द्वारा बताया था कि नोएडा एक्सटेंशन में कुछ बदमाशों ने उन्हें रात में घेर लिया, पत्रकार ने जो कहानी फेसबुक पर लिखी थी, वह काफी भयावह थी, इसके बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच में जुटी। हालांकि पत्रकार ने अपनी साथ हुई घटना का जिक्र फेसबुक पर तो किया, लेकिन वह इस घटना के खिलाफ तहरीर देने को राजी नहीं थे, उसके बाद पुलिस ने खुद ही मामले की जांच शुरू की।
पुलिस विभाग द्वारा बताया कि, ‘सोशल मीडिया पर पत्रकार द्वारा प्रसारित घटना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक व सभी उच्च अधिकारीगण मय फोर्स तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पत्रकार को फोन कर मौके पर आने के लिए भी कहा गया, लेकिन उनके द्वारा आने से मना कर दिया गया।’ इसके बाद पुलिस ने अगले दिन पत्रकार को थाने आकर तहरीर देने की बात कही, लेकिन उन्होंने ऐसे करने से भी मना कर दिया। हालांकि, इस मामले में चौकी प्रभारी राईस सिटी करतार सिंह ने अभियोग पंजीकृत कराया और वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह कसाना ने जांच की।
मामले की जांच की गई तो पत्रकार द्वारा दिए गए बयान और सर्विलांस रिपोर्ट (सीडीआर व आईपीडीआर) व सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी आपस में मेल खाती नहीं दिखी। पुलिस के मुताबिक, पत्रकार द्वारा यह भी बताया गया था कि सेक्टर 45 पर वह अपनी किसी महिला मित्र के घर खाने पर गए थे। पुलिस ने एक महिला मित्र से जानकारी प्राप्त की तो पता चला की 19 जून को शाम 7.00 बजे पत्रकार महिला मित्र के घर खाने पर गए थे। इसी बीच उनकी पत्नी का कॉल आया और वह तुरन्त उनके घर से निकल गए। वहीं, रात 1.20 बजे फिर महिला मित्र को कॉल कर पत्रकार द्वारा सड़कों पर अकेला घूमने की बात कही गई और ओयो रूम्स की तलाश करने का भी जिक्र किया। हालांकि, उन्होंने इस दौरान किसी लूट की घटना का जिक्र नहीं किया था।
पुलिस के मुताबिक, पत्रकार ने ओयो रूम्स में भी अपने बैंक खाते से पेमेंट की, जिसकी बैंक स्टैटमेन्ट निकलवा ली गई है। इन सभी तथ्यो को देखते हुये यह प्रमाणित होता है कि पत्रकार के साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई है। वहीं, पत्रकार द्वारा अपने निजी पारिवारिक कारणों के वजह से इस झूठी घटना को सोशल मीडिया पर डाला। जिसके कारण लोगों में भय व डर पैदा हुआ है जिसके कारण इनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही जल्द की जायेगी।
हिंदी खबर न्यूज चैनल के एडिटर व एंकर अतुल अग्रवाल द्वारा लूट की दी गई झूठी सूचना का खुलासा करते हुए की गई प्रेस कांफ्रेंस का विस्तृत प्रेस नोट। pic.twitter.com/HWwUaZ74WT
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 25, 2021
नोएडा पुलिस के इस खुलासे के बाद हिंदी समाचार चैनल ‘आज तक’ की एंकर और अतुल अग्रवाल की पत्नी चित्रा त्रिपाठी एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए तरह-तरह के सवाल पूछ रहे है। बता दें कि, अतुल अग्रवाल के पोस्ट पर चित्रा त्रिपाठी ने अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
वहीं, पुलिस के इस खुलासे के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे है कि, अब तो चित्रा को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
#ChitraTripathi and #Atulagarwal vs UPpolice
????????????
https://t.co/KBsay6ETt4— महादेव आशुतोष उपाध्याय (@Imahadev92) June 25, 2021
एक आश्रम उनके लिए भी बनवा दे जिनके पति उनको धोका देकर दूसरी औरत संग रात बिताते है . #ChitraTripathi https://t.co/GFXniMtQz8
— Mukesh Begana Ujjain (@MukeshBegana) June 26, 2021
We feel sorry for #ChitraTripathi….
I offer 6hrs silence for her ????(1:00am-7:00am)
I request others to pray for #AtulAgarwal
#oyo#चित्रा_जी_लठ_बजाओ_हम_तुम्हारे_साथ_हैं pic.twitter.com/uL2oeJNcbP— SP (@SP_mauryan) June 25, 2021
#ChitraTripathi after argument with #AtulAgarwal pic.twitter.com/pOgXbbZg3L
— Mayur Khadse (@MayurKhadse12) June 25, 2021
#ChitraTripathi to Indians about her husband
???????????????????????? pic.twitter.com/akMHNoC4bu— Ravi Soni (जेठालाल का रिश्तेदार) (@ravi67ravi) June 26, 2021
#ChitraTripathi phele pata karlo oyo me kaun tha ???????????? pic.twitter.com/zTCSEwKWaG
— Pegasus Trust Of India (@Parody_PTI) June 25, 2021
She is one of from Dalal lobby
Of sold media..????????#ChitraTripathi pic.twitter.com/CpVDumTTJH
— SS FAN (@sunilso05495902) June 26, 2021
Situation of #ChitraTripathi at the moment knowing that #AtulAgarwal has betrayed her:- pic.twitter.com/WdKmRCCaGh
— ASHFAQUE IQUBAL अशफाक इकबाल। (@Ashfaque_iqubal) June 26, 2021
#BreakingNews
Noida Police, after a thorough investigation, reveals journalist #AtulAgarwal husband of #Bulletreporter #ChitraTripathi, faked a robbery attempt on him, infact He was bz with other lady in #OyoRoom
???????? Chitra was not aware of this act of him. #noidapolice
.@aajtak pic.twitter.com/b54Guwcydz— Singh (@Mountain_Feel) June 26, 2021
#AtulAgarwal ne achha nahi kiya.
PM @narendramodi must ensure justice for #ChitraTripathi .???? https://t.co/Mz19MvUSAM— Shaikh Mohd Asad اسعد (@imAsadShaikh) June 25, 2021