ट्रंप इफेक्ट: अमेरिका में भारतीयों पर हमला जारी, महिला समेत सात वर्षीय बेटे की हत्या

0

अमेरिका में भारतीयों पर हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, यह सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। ताजा मामला अमेरिका के न्यू जर्सी से सामने आया है, जहां एक भारतीय महिला और उनके सात वर्षीय बेटे का शव उनके ही घर में मिला।

फोटो- दैनिक जागरण

दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक शशिकला के पति एन हनुमंता राव जब दफ्तर से घर लौटे, तो उन्हें घर में पत्नी व बेटे की लाश पड़ी मिली। मृत भारतीय महिला का नाम एन शशिकला (40 वर्ष) और बच्चे का नाम अनीश साई है।शशिकला और अनीश की मौत की जानकारी के बाद उनके परिजन बेहद दुखी हैं। शशिकला का परिवार आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले में रहता है।

फोटो- न्यूज़ 24

आंध्रप्रदेश के विधायक संभाशिवा राव ने घटना की जानकारी मिलने के बाद नॉर्थ अमेरिका के तेलुगु एसोसिएशन के प्रतिनिधि से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मां व बेटे की गला घोंट कर हत्या की गई है। शशिकला घर से ही काम करती थी,दोनों पति-पत्नी सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स थे। दोनों पिछले नौ वर्ष से अमेरिका में रह रहे थे।

आपको बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को कांसास में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्‍या करते समय हत्‍यारा चिल्‍ला रहा था गेट आउट ऑफ माय कंट्री। भारतीय इंजीनियर पर हमले के समय बचाव करने आए एक अन्‍य भारतीय आलोक मादासानी और एक अमेरिकी व्‍यक्ति इयान ग्रलियट भी घायल हो गई थे। इस हमल के बाद हत्‍यारे एडम पुर्रिंटन को हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Previous articleUP CM’s surprise guests- Mulayam’s daughter-in-law, BSP leader
Next articleParrikar presents budget, focuses on agriculture, education