गुरुग्राम केस: कोर्ट ने आरोपी कंडक्टर को 3 द‌िन की पुलिस रिमांड पर भेजा

0

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार(8 सितंबर) की सुबह दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के बच्चे का शव टॉयलेट में खून से लथपथ मिला था। इस मामले में पुलिस ने बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था। जिसे आज गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने आरोपी कंडक्टर को 3 तीन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

फोटो- ANI

वहीं दूसरी और रेयन इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युमन की हत्या के एक द‌िन बाद आज हर‌ियाणा के श‌िक्षा मंत्री ने कहा है क‌ि दोष‌ियों को बख्शा नहीं जाएगा। मेरी संवेदना पीड़‌ित के पर‌िवार के साथ है। उन्होंने ये भी कहा क‌ि स्कूल की मान्यता भी रद्द हो सकती है।

बता दें कि, करीब दस घंटे की छानबीन और स्कूल स्टाफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया था, कंडक्टर का नाम अशोक है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जब बच्चे ने विरोध किया गया तो उसने बच्चे की हत्या कर दी।

उसने बताया कि चाकू बस में था और वो उसके पास था, जब बच्चे ने विरोध किया तो उसने बच्चे को चाकू मार उसकी हत्या कर दी। बता दें कि, प्रद्युमन का शव कल स्कूल के टॉयलेट में मिला था।

 

Previous articleमहाराष्ट्र: BJP विधायक ने ठेकेदार से मांगी रिश्वत, ऑडियो क्लिप हुआ वायरल
Next articleHindustan Times journalists’ ‘Happy Birthday’ video for Akshay Kumar triggers controversy