नहीं थम रहा ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला, अब ओडिशा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे

0

देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। ओडिशा के नरगुंडी स्टेशन के पास भी बुधवार सुबह 4 बजे एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

फोटो- ANI

खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे रेल ट्रैफिक बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारी घटना का जायजा लेने स्टेशन पर पहुंचे।

बता दें कि, इससे पहले बुधवार(30 अगस्त) को देहरादून से आने वाली दून एक्सप्रेस यूपी के जौनपुर धोबी घाट पर दून एक्सप्रेस के सभी कोच अलग हो गए थे, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया था।

गौरतलब है कि, 19 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 22 लोगों की मौत हुई और 126 लोग घायल हुए। इसके बाद 23 अगस्त को औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी। इस हादसे में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे जिसमें 100 लोग घायल हुए।

पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी। जिसके बाद मोदी कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद पियूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था।

Previous articleगिरती GDP और नोटबंदी को लेकर BJP नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर बोला करारा हमला
Next articleVIDEO: देखिए किस तरह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ‘बहादुर’ जवान रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद पूरे केस को ही बदल देते है