बुधवार(30 अगस्त) को देहरादून से चलने वाली दून एक्सप्रेस बड़ा हादसे होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन के सभी बोगियां अचानक इंजन से अलग हो गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून से आने वाली दून एक्सप्रेस यूपी के जौनपुर धोबी घाट पर दून एक्सप्रेस के सभी कोच अलग हो गए, घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि इंजन क्लिपिंग टूटने की वजह से ट्रेन के कोच अलग हो गए है।
हालांकि अभी इस घटना में किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बाद में दूसरा इंजन मंगाकर बोगी से जोड़ा गया, फिर एक घण्टा बाद ट्रेन रवाना हुई।
All bogies of 13009 Doon Express got separated from the engine at Jaunpur's Dobhi ward after the engine's clipping broke. (earlier visuals) pic.twitter.com/kApVGAaYQ9
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2017
बता दें कि, यूपी में इससे पहले हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुए इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिसके कारण 23 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 97 अन्य घायल हो गए थे।
बता दें कि, यूपी में लगातार दो ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार(23 अगस्त) को घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश भी की थी। लेकिन पीएम मोदी ने उनको कुछ वक्त रुक जाने के लिए कहा था।