उत्तराखंड में रविवार (18 नवंबर) को दर्दनाक हासदा हुआ है। उत्तरकाशी जिले में एक निजी बस खाई से लुढ़ककर यमुना नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 14 अन्य यात्री घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक विकासनगर की ओर से जा रही बस रविवार दोपहर डामटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई यात्रियों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुरोला पुलिस सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची कर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है। यह हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे यमुनोत्री हाईवे पर डामटा क्षेत्र के पास हुआ है, जहां निजी कंपनी की बस सुबह जानकीचट्टी से बड़कोट होते हुए विकासनगर जा रही थी लेकिन किमथात के पास अचानक ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
#UPDATE 12 dead, of which 9 bodies have been recovered. Rescue operation underway: Ajay Rautela, DIG Garhwal Range on the bus accident near Damta on Uttarkashi-Yamunotri Highway, earlier today. #Uttarakhand https://t.co/tom3iqDF3K
— ANI (@ANI) November 18, 2018
गढ़वाल रेंज के डीआईजी अजय रौतेला ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नौगांव से विकासनगर जा रही बस के खाई में गिरने से 12 यात्रियों की मौत हो गई और जबकि 14 यात्री घायल हैं। डामटा पहुंचने से कुछ ही पहले किमथात में चालक संतुलन खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। सूचना के बाद एसडीआरएफ का 18 सदस्यीय दल मौके के लिए रवाना हुआ।