सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी हुए शामिल

0

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को दिल्ली में गांधी परिवार से मुलाकात की, जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें एक बार फिर से तेज हो गई हैं।

प्रशांत किशोर
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

बता दें कि, आज कांग्रेस की एक मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह और अजय माकन भी पहुंचे हैं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं, जहां राहुल गांधी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।

गौरतलब है कि, किशोर ने हाल ही में 2024 के आम चुनाव सहित बड़े चुनावों से पहले कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में भूमिका के लिए गांधी परिवार के साथ बातचीत फिर से शुरू की थी, लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद दोनों पक्ष पहले भी अलग हो गए थे।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleआगरा: दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने हिंदू महिला को भगाने के आरोप में मुस्लिम व्यक्ति के मकान में लगाई आग
Next articleबिहार की बोचहां सीट से RJD उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने दर्ज की प्रचंड जीत; BJP प्रत्याशी को 35,000 से अधिक मतों से हराया