दिल्ली: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली युवती की मौत

0

देश की राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से गुरुवार सुबह छलांग लगाने वाली 20 साल की एक लड़की की गुरुवार रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन

कथित तौर पर सुनने और बोलने में अक्षम लड़की प्लेटफॉर्म नंबर 2 से मेट्रो स्टेशन की दीवार पर अचानक चढ़ गई थी। सुरक्षा कर्मचारियों और पुलिस ने उसे शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन वह अचानक किनारे से कूद गई।

लड़की को पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने पहले कहा था, उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। उसके पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। घटना सुबह 7.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई। उसके खुदकुशी जैसा कदम उठाने के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

बाताया जा रहा है कि CISF के जवानों ने जब लड़की को खुदकुशी की कोशिश करते हुए देखा तो उनके हाथ पाव फूल गए, आस पास मौजूद जवानों ने लड़की को समझाने की कोशिश की और कहा कि वो दीवार से उतर जाए, लेकिन वह लड़की बात मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी और अभी कुछ दिन पहली ही युवती की नौकरी चली गई थी। फिलहाल, अब पुलिस पता लगा रही है की आखिरकार ऐसी क्या वजह थी जिस वजह से लड़कीं ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleHardik Pandya hit by ‘karma’; faces public ridicule for dropping catch off Mohammad Shami’s bowling
Next articleआलिया भट्ट ने शेयर की रणबीर कपूर के साथ शादी की रोमांटिक तस्वीरें, लिखा प्यारा नोट