सोनम कपूर और आनंद अहूजा के दिल्ली वाले घर से ज्वैलरी और कैश चोरी करने के आरोप में नर्स और उसका पति गिरफ्तार

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके उद्यमी पति आनंद आहूजा के दिल्ली स्थित आवास से करीब 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और ज्वैलरी चोरी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी नर्स अभिनेत्री की सास की देखभाल करती थी।

सोनम कपूर
फाइल फोटो

पुलिस के मुताबिक, अपर्णा रूथ विल्सन सोनम के घर में उनकी सास की देखभाल करती हैं, जबकि अपर्णा का पति नरेश कुमार सागर शकरपुर में एक निजी फर्म में एकाउंटेंट है। दोनों ने मिलकर 11 फरवरी को चोरी की इस घटना को अंजाम दिया।

सोनम कपूर और उनके उद्यमी पति आनंद आहूजा ने 23 फरवरी को अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी 11 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शिकायतकर्ता सोनम और उनके पति आनंद आहूजा के घर का प्रबंधक था। सोनम के घर में 20 से अधिक लोग कार्यरत हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नयी दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की। पुलिस की टीम ने अपर्णा विल्सन और उसके पति को पकड़ लिया। दोनों की उम्र 31 साल है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

सूत्रों के मुताबिक, चोरी की गई नकदी और आभूषण अब तक बरामद नहीं किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और घर में काम करने वाले ज्यादातर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 381 (क्लर्क या नौकर द्वारा मालिक की संपत्ति की चोरी) के तहत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ने मामले को जांच के लिए नई दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा को स्थानांतरित कर दिया था। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा भी मामले की जांच कर रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleउत्तर प्रदेश: जींस में तमंचा लगाकर घूम रही महिला टीचर को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल
Next articleकर्नाटक: ठेकेदार की आत्महत्या मामले पर इस्तीफे के लिए मंत्री ईश्वरप्पा पर दबाव बढ़ा, दर्ज हुई FIR