फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री से तीखे सवाल पूछने वाली कांग्रेस नेता की जयराम रमेश ने की तारीफ; यूजर्स बोले- “स्मृति ईरानी जी का ‘अर्नब गोस्वामी’ हो गया”

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उस समय हैरान रह गईं, जब कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और महंगाई को लेकर दिल्ली-असम की उड़ान में उनसे कई तीखें सवाल पूछने लगी। महंगाई पर फ्लाइट में जिस तरह नेटा डिसूजा ने केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा और उसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

स्मृति ईरानी

फ्लाइट के उतरने के तुरंत बाद कांग्रेस महिला विंग की कार्यवाहक प्रमुख नेट्टा डिसूजा ने नरेंद्र मोदी सरकार के तहत ईंधन की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि पर ईरानी से पूछताछ करने का फैसला किया। उड़ान से सफर कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के बीच सवाल-जवाब का एक वीडिया इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दोनों नेता गुवाहाटी जा रहे एक विमान से सफर कर रही थीं। दोनों के बीच बातचीत तब हुई जब विमान लैंड कर चुका था और यात्री उतर रहे थे। डिसूजा ने केंद्रीय मंत्री से एलपीजी की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछा, जिसके जवाब में ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों की मदद कर रही है।

डिसूजा ने इसके बाद पेट्रोल और गैस के दाम लगातार बढ़ने की बात कही तो ईरानी ने कहा कि आप लोगों का रास्ता रोक रही हैं। इस पर डिसूजा ने कहा कि समस्या तो सबको हो रही है। डिसूजा ने उन्हें याद दिलाया कि वह एक केंद्रीय मंत्री और एक लोक सेवक है।

डिसूजा ने ट्विटर पर ईरानी के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। डिसूजा ने वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘गुवाहाटी जा रहीं मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी से बातचीत की। जब उनसे एलपीजी की असहनीय बढ़ती कीमतों के बारे में पूछा तो उन्होंने इसके लिए टीकों, राशन और यहां तक कि गरीबों को जिम्मेदार ठहरा दिया।’

केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछे जाने का वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेताओं ने नेटा डिसूजा की जमकर तारीफ की। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि ‘शाबाश! नेटा।’ इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “सब सत्ता पाने के लिए षडयंत्र रचा गया। देश लूटकर बर्बाद कर दिया अब बैचने पर तुले हुऐ है। अब महंगाई के नाम लूट बताने के लिए मुहॅ नही खुलेगा।” एक अन्य ने लिखा, “स्मृति ईरानी जी का “अर्नब गोस्वामी” हो गया।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleराजस्थान: शादी के जश्न में डीजे पर नाच-गाने के दौरान फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, दूल्हे समेत 6 को हिरासत में लिया
Next articleसीएम ऑफिस के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक