AAP में शामिल हुए बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव

0

कर्नाटक कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी और बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के डिप्टी सीएम और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी परी (आप) में शामिल हुए।

भास्कर राव

AAP में शामिल होने वाले के बाद भास्कर राव ने दिल्ली के सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि, “मैं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व से बहुत प्रभावित हूं, पिछले 6-7 वर्षों में दिल्ली के प्रशासन को देख रहा हूं। मेरा मिशन अरविंद केजरीवाल के सुशासन को दक्षिण भारत में लाना है, खासकर बेंगलुरु में। कर्नाटक में गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व के अलावा किसी चीज की कमी नहीं है।”

इस अवसर पर ‘आप’ की कर्नाटक इकाई के संयोजक पृथ्वी रेड्डी, राज्य के चुनाव प्रभारी और तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे, संगठन सचिव दामोदरन और अन्य नेता यहां पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे।

राव के आम आदमी पार्टी में शामिल होने को दक्षिण भारत में पार्टी की एक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी अगले साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है, जिसकी शुरुआत इस साल बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (ग्रेटर बेंगलुरु नगर निगम) के चुनावों से होगी।

‘आप’ के नेताओं का मानना ​​है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी की लोकप्रियता और दबदबे से ‘आप’ को राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए अपनी विस्तार योजना को बेहतर ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी, जो वर्तमान में भाजपा द्वारा शासित है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleमहाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग, हिंदू संगठनों ने सरकार से किया कार्रवाई करने का आग्रह
Next articleबेटे एआर अमीन के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 में शामिल हुए एआर रहमान, संगीतकार ने शेयर की सेल्फी