‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया के लिए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कविता लिखी थी, लेकिन उनकी कविता पढ़कर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अमिताभ बच्चन ने देर रात टीम इंडिया की एक फोटो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘गिर जाना, हार जाना, युध के मैदान में , हाँ माना, ध्वज फैहरना , बल पर अपने , फिर खड़े हो जाना, ये जाना, घुड़सवार वे, जो गिर कर, फिर सवार हो जाते हैं, फिर गया पानी उनपर, जो मारते थे उनपर अश्लील ताना’
T 4103 – Champions .. INDIA ! ????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
'गिर जाना, हार जाना, युध के मैदान में , हाँ माना
ध्वज फैहरना , बल पर अपने , फिर खड़े हो जाना, ये जाना
घुड़सवार वे, जो गिर कर, फिर सवार हो जाते हैं,
फिर गया पानी उनपर, जो मारते थे उनपर अश्लील ताना ' ~ ab pic.twitter.com/aeMTlJcG7Z— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 21, 2021
अपने ट्वीट में अमिताभ ने जो कविता लिखी थी उसमें कई जगह वर्तनी की गलतियां थीं, जिसको लेकर वो यूजर्स के निशाने पर आ गए। ऐसा पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन गलत हिंदी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए है। इससे पहले भी कई बार अपनी गलत हिंदी को लेकर वो यूजर्स के निशाने पर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने उनसे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ने की मांग की।
बता दें कि, अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन दिग्गज हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]