मीणा समुदाय को गाली देने के आरोप में सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके पर फूटा लोगों का गुस्सा, यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestSureshChavhanke

0

सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके को राजस्थान के मीणा समुदाय के खिलाफ गाली देने के आरोप में सोशल मीडिया यूजर्स उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। चव्हानके के खिलाफ माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है। कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि सुरेश चव्हाणके को एससी/एसटी एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं, ट्विटर पर #ArrestSureshChavhanke भी ट्रेंड कर रहा है।

फाइल फोटो

राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है, “प्रिय महोदय, मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि राजस्थान के मीणा समाज, जो कि अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखते है उनके खिलाफ सुदर्शन टीवी के मालिक सुरेश चव्हाणके ने लाइव कार्यक्रम में कहा कि ‘वो मीणा कहेंगे और उसे कमीना समझा जाएं।’ आपसे अनुरोध है कि सुरेश चव्हाणके पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्तकाल कार्रवाई करें।”

दरअसल, यह पूरा विवाद एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ था जिसमें लोगों के एक समूह को भगवा झंडा उतारते दिखाया गया था, जिसे जयपुर के अमागढ़ किले के ऊपर रखा गया था। हिंदुत्व ब्रिगेड को जिस बात से गुस्सा आया, वह यह थी कि निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा कथित तौर पर उस समय मौजूद थे जब भगवा झंडा उतारा गया था। मीणा ने कहा कि अमागढ़ किला मीणा समुदाय का एक प्रमुख स्मारक था।

जिसके बाद से विवाद में हिंदुत्व ब्रिगेड की एंट्री हो गई। इसी को लेकर सुरेश चव्हाणके ने 1 अगस्त को अंबागढ़ किले में भगवा झंडा फहराने की धमकी दे रखी है। वहीं, चव्हाणके ने अपने टीवी चैनल पर मीणा समुदाय को निशाना बनाते हुए एक पूरा कार्यक्रम प्रसारित किया। जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया कि, सुरेश चव्हानके ने अपने शो के दौरान मीणा समुदाय को गाली दी।

जिसके बाद कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि सुरेश चव्हाणके को एससी/एसटी एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं, ट्विटर पर #ArrestSureshChavhanke भी ट्रेंड कर रहा है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleNCP प्रमुख शरद पवार ने लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात; पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से की बातचीत
Next articleहरियाणा की सीनियर IPS अधिकारी भारती अरोड़ा ने मांगा VRS, खुद को श्रीकृष्ण की सेवा में करना चाहती हैं समर्पित