सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके को राजस्थान के मीणा समुदाय के खिलाफ गाली देने के आरोप में सोशल मीडिया यूजर्स उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। चव्हानके के खिलाफ माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है। कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि सुरेश चव्हाणके को एससी/एसटी एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं, ट्विटर पर #ArrestSureshChavhanke भी ट्रेंड कर रहा है।
फाइल फोटोराष्ट्रीय लोक दल पार्टी की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है, “प्रिय महोदय, मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि राजस्थान के मीणा समाज, जो कि अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखते है उनके खिलाफ सुदर्शन टीवी के मालिक सुरेश चव्हाणके ने लाइव कार्यक्रम में कहा कि ‘वो मीणा कहेंगे और उसे कमीना समझा जाएं।’ आपसे अनुरोध है कि सुरेश चव्हाणके पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्तकाल कार्रवाई करें।”
दरअसल, यह पूरा विवाद एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ था जिसमें लोगों के एक समूह को भगवा झंडा उतारते दिखाया गया था, जिसे जयपुर के अमागढ़ किले के ऊपर रखा गया था। हिंदुत्व ब्रिगेड को जिस बात से गुस्सा आया, वह यह थी कि निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा कथित तौर पर उस समय मौजूद थे जब भगवा झंडा उतारा गया था। मीणा ने कहा कि अमागढ़ किला मीणा समुदाय का एक प्रमुख स्मारक था।
जिसके बाद से विवाद में हिंदुत्व ब्रिगेड की एंट्री हो गई। इसी को लेकर सुरेश चव्हाणके ने 1 अगस्त को अंबागढ़ किले में भगवा झंडा फहराने की धमकी दे रखी है। वहीं, चव्हाणके ने अपने टीवी चैनल पर मीणा समुदाय को निशाना बनाते हुए एक पूरा कार्यक्रम प्रसारित किया। जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया कि, सुरेश चव्हानके ने अपने शो के दौरान मीणा समुदाय को गाली दी।
जिसके बाद कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि सुरेश चव्हाणके को एससी/एसटी एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं, ट्विटर पर #ArrestSureshChavhanke भी ट्रेंड कर रहा है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
सुदर्शन न्यूज का संपादक सुरेश चव्हानके राजस्थान की मीणा जनजाति के बारें में अपमानजनक भाषा प्रयोग करके बोलता है "जब मैं मीणा बोलूं तो कमीणा समझ लेना"। इस व्यक्ति पर अभी तक कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं? आज शाम तक इसकी गिरफ्तारी हो जानी चाहिए। @DelhiPolice @Uppolice @PoliceRajasthan pic.twitter.com/M5kzUJNCsZ
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 28, 2021
माननीय @ashokgehlot51 जी, सुदर्शन न्यूज़ नामक कथित समाचार चैनल का मालिक सुरेश चव्हाण लगातार मीणा समाज के ख़िलाफ़ विद्वेष फैलाकर आपके राज्य का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ रहा है।
आपलोग कार्यवाही क्यों नहीं करते?
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) July 28, 2021
Sir @ashokgehlot51 Suresh Chavhanke has been continuously insulting the community by making objectionable remarks on the Meena Tribe.
Why are you silent ?#ArrestSureshChavhanke pic.twitter.com/LjVAbTYqFD— Gaurav Kumar Meena ???????? (@Imgauravmeena) July 28, 2021
सत्ता के समर्थन से यह मीडिया का गुंडा बच जाता है वरना किसी भी लोकतांत्रिक देश में इसकी जगह जेल में है।
मुसलमाजिहादी है ,सिखखालिस्तानी है ,हिंदू विरोधी हिन्दु गद्दार है और आदिवासी हैं तो अर्बन नक्सल/ राक्षस हैं।
देश की 70% आबादी को नीचा दिखा रहे हैं संघवाद के agenda के लिए। https://t.co/JDVWwRXtc9— Harjndersingh (Nehruvian ) (@Hajindersingh2) July 28, 2021
Only in India a potential terrorist like Suresh Chavanke runs a news channel just because he spread Anti-Muslim hatred day & night in the name of Journalism.
There has been no action against him for spreading hatred & violence. #ArrestSureshChavhanke pic.twitter.com/2HHRu7TL7Z
— Faisal Nadeem (@FaisalNadeemAMU) July 28, 2021
For peace in the country it is necessary to send terrorist Suresh Chavhanke to jail.
#ArrestSureshChavhanke #ArrestSureshChavhankeआरएसएस pic.twitter.com/QN4hWlKznW
— SHIPRA MOHSIN (@ShipraMohsin) July 28, 2021
#ArrestSureshChavhanke
Someone tell this idiot that spreading hate and abusing for the sake of TRP is not journalism. He should be immediately arrested for his derogatory comments on meena tribe of Rajasthan. pic.twitter.com/rin8trmC6v— Radha Mohan Meena (@rmeena884) July 28, 2021